Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Dholakia के बेटों ने मां के एक्स बॉयफ्रेंड Anuj Sachdeva को लेकर किए कई खुलासे

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2019 11:53 AM (IST)

    नच बलिए 9 शो की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के जुड़वा बेटो नें शो के सेट पर पहुंचे थेजहां उन्होने अपनी मां के एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है।

    Urvashi Dholakia के बेटों ने मां के एक्स बॉयफ्रेंड Anuj Sachdeva को लेकर किए कई खुलासे

    नई दिल्ली, जेएनएन। सेलेब्स डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' अपनी धमाकेदार ऑपनिंग के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इन सुर्खियों का कारण है इस शो की थीम जिसे इस बार 'बलिए vs एक्स' रखा गया है। इस शो में 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल निभाकर फेम हासिल करने वाली उर्वशी ढोलकिया ने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ हिस्सा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी ढोलकिया दो जुड़वा नौजवान बेटों सागर और क्षितिज की सिंगल मदर हैं और अपने बच्चों से काफी अच्छा बोंड शेयर करती हैं। हाल ही में उनके बेटें भी नच बलिए शो के सेट पर आए थे जहां शो की जज रवीना टंडन ने उनसे कुछ चटपटे सवाल पूछे थे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    HAPPY BIRTHDAY TO MY MOSTTTT PRECIOUS @kshitijdholakia @sagardholakia ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ The Day You were Born, I Got a New Life !! : : #happybirthdayboys #bestwishesforyou #alwaysandforever #loveyoualltheway #urvashidholakia9 #gemini #twins #doublewhammy #😜 #mybabies #dholakias #gratitude #blessed #🙏🏻 #cherisheverymoment #budday #🎂 #💫

    A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    यह भी पढ़ें  हाथों में तिरंगा थामे Hina Khan ने 'India Day Parade' में ऐसे चलाया जादू, देखें Photos और Vedios

    रवीना ने पूछा की आपकी अपनी मां के बॉयफ्रेंड सेआपकी पहली मुलाकात कैसे हुई। इसके जवाब में बेटों ने बताया कि हम अपने घर के नीचे दोस्तों के साथ खड़े हुए थे तभी अनुज हमारे बाजु से गुजरे थे। जिसके बाद हम दोनों घर पहुंचे, बेल मारा तो पाया कि घर में ये खड़ें हुए थे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    From sharing our joys and tears, to our obstacles, love lives and victories, the journey of parenthood has been memorable and the most special of all! Having my two boys come on stage, was a beautiful moment as these two have supported me in each and every decision in my life. You two make me a better human being each day and whether its dance or life, I say ‘bring it on’ because I’ve got you two by my side!!! . . #NachBaliye9 #AaDekheZara @kshitijdholakia @_sagardholakia_ #PowerOfAWoman #SelflessLove #UrUj @starplus @banijayasia #JodiNo3 #UrvashiDholakia9 @apnanuj

    A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    इसके बाद रवीना ने एक और सवाल करते हुए कहा कि आपकी मां के बॉयफ्रेंड होने के कारण क्या कभी आपकी रैगिंग हुई। इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए उर्वशी के बेटे ने कहा कि ऐसा कभी कुछ हुआ ही नही, क्योंकि जो किरदार उन्होने निभाया था उसके बाद किसी में दम नही था हमलोगों को रैग करने का।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    THIS IS US 💖 Team #uruj #jodino3 #nachbaliye9 #fighters #survivors @apnanuj #urvashidholakia9 #Team❌ @starplus @banijayasia #SUPPORTUS #LOVEUS #BELIEVEINUS .. WE PROMISE NOT TO DISAPPOINT YOU ❤️🙏🏻 #love #gratitude #humbled #redandblack #moon #stars #acrobatics #dance #nach #music #onelife #danceaway #❤️ #💕 @sadnaminhas @khyatip__ @himanshu_heman 🥰 #myteam #choreographer #lovethem #💋#SUPPORTUS #🙏🏻

    A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    उर्वशी ने ये भी बताया कि वे एक वक्त में अपने एक्स अनुज सचदेवा से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन अनुज कमिटमेंट देने के लिए तैयार नहीं थे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    After a great response for our last performance am totally loving this edit by @ektasuri92 .. thank u so much and we love u right back ❤️😘 #keepwatching #keepsupporting✌🎀 #Uruj #nachbaliye9 #jodino3 #urvashidholakia9 @apnanuj @starplus @banijayasia ... #SUPPORTUS #LOVEUS #gratitude #🙏🏻

    A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    आपको बता दें कि उर्वशी और अनुज ने 4 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। दोनों अब भी काफी अच्छे दोस्त हैं।