हाथों में तिरंगा थामे Hina Khan ने 'India Day Parade' में ऐसे चलाया जादू, देखें Photos और Vedios
टेलीविजन की सबसे फैमस एक्ट्रेस को बीते दिनों इंडिया डे परेड में शामिल होने का न्योता मिला था जहां भारतीय परिधान में पहुंचकर हिना ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' से फेम हासिल करने वाली हिना खान को हर साल होने वाली 'इंडिया डे परेड' में शामिल होने का मौका दिया गया था। हिना ऐसी पहली टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हे ये सम्मान प्राप्त हुआ है। हाल ही में हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न्यूयॉर्क में हुई परेड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे साड़ी पहने हुए हाथों में तिरंगा थामें काफी खूबसुरत नज़र आ रही हैं।
हिना नें तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा है 'अपने देश को रिप्रेजेंट करना हमेशा से ही खुशी की बात रही है, और खास कर जब आपको दुनिया के सबसे पॉवरफुल देश में ऐसा करने का मौका मिले, इससे ज्याद विषेशाधिकार कुछ नही हो सकता। अपने प्यारे देश के तिरंगे को हाथों में लेना'।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें न्यूयॉर्क में बॉयफ्रेंड के साथ इस अंदाज़ में आईं नज़र Hina Khan, Priyank Sharma ने उड़ाया मजाक
इस खास मौके पर टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस हिना खान ने भारतीय परिधान में पहुंचकर सबका दिल जीत लिया है। हिना ने काले ब्लाउस के साथ नारंगी और ऑफ वाईट रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसमें गोल्डन बॉर्डर है। हिना खान ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है। हल्के मेकअप और बंधे बालों में हिना इस परेड का हिस्सा बनी थीं।
View this post on Instagram
इंडिया डे परेड खत्म होने के बाद हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ न्यूयॉर्क में मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
No no no m not sharing ✋And ya Shopping isn’t easy🙄 It’s an art.. Respect an artist😬 ☘️
आपको बता दें कि जल्द ही हिना फिल्म 'लाईन्स' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है। अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही हिना खान के हाथ डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' लग गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।