Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथों में तिरंगा थामे Hina Khan ने 'India Day Parade' में ऐसे चलाया जादू, देखें Photos और Vedios

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2019 10:52 AM (IST)

    टेलीविजन की सबसे फैमस एक्ट्रेस को बीते दिनों इंडिया डे परेड में शामिल होने का न्योता मिला था जहां भारतीय परिधान में पहुंचकर हिना ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

    हाथों में तिरंगा थामे Hina Khan ने 'India Day Parade' में ऐसे चलाया जादू, देखें Photos और Vedios

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' से फेम हासिल करने वाली हिना खान को हर साल होने वाली 'इंडिया डे परेड' में शामिल होने का मौका दिया गया था। हिना ऐसी पहली टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हे ये सम्मान प्राप्त हुआ है। हाल ही में हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न्यूयॉर्क में हुई परेड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे साड़ी पहने हुए हाथों में तिरंगा थामें काफी खूबसुरत नज़र आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना नें तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा है 'अपने देश को रिप्रेजेंट करना हमेशा से ही खुशी की बात रही है, और खास कर जब आपको दुनिया के सबसे पॉवरफुल देश में ऐसा करने का मौका मिले, इससे ज्याद विषेशाधिकार कुछ नही हो सकता। अपने प्यारे देश के तिरंगे को हाथों में लेना'।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Representing your country is always a pleasure and if you get to do it in one of the most powerful countries of the world .. well , there can not be a privilege better than that ! Holding the tricolour for my beloved country.. I endorse the idea that India is in the U.S.A and the idea it represents, humbly appreciate the warmth and inclusiveness of the people and this great atmosphere. Jai Hind ! Hindostan Zindabad! Always , humeshaa..

    A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

    यह भी पढ़ें न्यूयॉर्क में बॉयफ्रेंड के साथ इस अंदाज़ में आईं नज़र Hina Khan, Priyank Sharma ने उड़ाया मजाक

    इस खास मौके पर टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस हिना खान ने भारतीय परिधान में पहुंचकर सबका दिल जीत लिया है। हिना ने काले ब्लाउस के साथ नारंगी और ऑफ वाईट रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसमें गोल्डन बॉर्डर है। हिना खान ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है। हल्के मेकअप और बंधे बालों में हिना इस परेड का हिस्सा बनी थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Representing your country is always a pleasure and if you get to do it in one of the most powerful countries of the world .. well , there can not be a privilege better than that ! Holding the tricolour for my beloved country.. I endorse the idea that India is in the U.S.A and the idea it represents, humbly appreciate the warmth and inclusiveness of the people and this great atmosphere. Jai Hind ! Hindostan Zindabad! Always , humeshaa..

    A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

    इंडिया डे परेड खत्म होने के बाद हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ न्यूयॉर्क में मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    No no no m not sharing ✋And ya Shopping isn’t easy🙄 It’s an art.. Respect an artist😬 ☘️

    A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

    आपको बता दें कि जल्द ही हिना फिल्म 'लाईन्स' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है। अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही हिना खान के हाथ डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' लग गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाने वाली है।