Ayesha Khan को कश्मीर से जुड़े पोस्ट पर रिएक्ट करना पड़ा भारी, पहलगाम अटैक के बीच हो रही हैं ट्रोल
बिग बॉस 17 फेम आयशा खान (Ayesha Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें कश्मीर को लेकर बात की गई थी। इस पोस्ट पर रिएक्ट करने के लिए लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत में टेंशन का माहौल है। कई सेलिब्रिटीज आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और दहशतगर्दों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, फैंस से एकता रखने का अनुरोध कर रहे हैं। इस बीच आयशा खान (Ayesha Khan) को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
आयशा खान ने हाल ही में कश्मीर से जुड़े एक पोस्ट पर रिएक्ट कर दिया जो लोगों को रास नहीं आ रहा है। वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, एक कश्मीरी राइटर ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि भारतीय होने के नाते उनका कश्मीर में स्वागत नहीं है।
कश्मीर को लेकर किया गया पोस्ट
कश्मीरी राइटर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा कि कश्मीर फोटो या शांति के लिए जगह नहीं है। जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वो शांति से नहीं रह पाते हैं। उन्होंने लिखा कि दिखने में यह स्वर्ग है, लेकिन असलीयत में नहीं। इस पोस्ट में आगे कहा गया, "इसलिए एक भारतीय के रूप में आपका कश्मीर में स्वागत नहीं है।"
यह भी पढ़ें- खुद पर भद्दा कमेंट पढ़ तिलमिलाईं Ayesha Khan, जवाब में कहा- 'पता है देश में बेरोजगारी ज्यादा है लेकिन...'
कश्मीर को आजाद करने की उठी मांग
राइटर ने आगे लिखा, "हमारे अंदर विजिटर्स या फिर उपनिवेशवादियों या उन सहयोगियों के प्रति उन लोगों के प्रति जो हमारे दुख को देखते हैं और इसे सुंदर कहते हैं, उनके लिए हमारे अंदर नफरत नहीं है। कश्मीर के आजाद होने के बाद हम दुनिया का खुले दिल से स्वागत करेंगे।"
Ayesha Khan liked a post where it is stated that...."As an Endian, you are not welcome in Kashmir." pic.twitter.com/uXkoQWEhE6
— Incognito (@Incognito_qfs) April 26, 2025
आयशा के रिएक्शन पर बवाल
राइटर के इस पोस्ट को आयशा खान ने लाइक किया है, जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने शरगुन मेहता और रवि दुबे को टैग करते हुए कहा कि वे कब आयशा को इस सीरियल से निकाल रहे हैं। एक ने कहा कि एक्शन लेना चाहिए। इसी तरह लोग अभिनेत्री के लाइक करने भर से गुस्से में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।