Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Avneet Kaur Birthday: महज 22 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अवनीत कौर, महंगी कारों की लगी है लम्बी लाइन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 06:10 PM (IST)

    Avneet Kaur Net Worth And Car Collections अलादीन नाम तो सुना होगा में यास्मीन बनकर फैंस के दिलों पर छा जाने वाली अवनीत कौर 13 अक्टूबर 2023 को अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर सोशल मीडिया स्टार के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है यहां पर उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में हर डिटेल-

    Hero Image
    अवनीत कौर लग्जरी कार कलेक्शन/नेट वर्थ/ फोटो - दैनिक जागरण ग्राफिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली । Avneet Kaur Car Collections: अवनीत कौर सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया का भी एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद ही छोटी उम्र में कर दी थी। 13 अक्टूबर साल 2001 में जन्मीं अवनीत कौर आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवनीत ने टेलीविजन के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है। साल 2010 में उन्होंने डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें साल 2011 में फिक्शन शो 'मेरी मां' ऑफर हुआ।

    अवनीत कौर सिर्फ अपने अभिनय से ही फैंस का दिल नहीं जीतती हैं, बल्कि कम उम्र में वह अपनी बोल्डनेस से भी हर किसी को हैरान कर देती हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानिये उनकी नेटवर्थ और गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में-

    इतनी महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं अवनीत कौर

    अवनीत कौर को 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' शो से घर-घर में पहचान मिली। इस शो में उन्होंने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाया था, जिसमें लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। सोशल मीडिया पर भी उनके 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर को लग्जरी कार कलेक्शन का काफी शौक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास टोटल 4 कार हैं, जिनकी कीमत करीबन 1.80 करोड़ के आसपास की है। उनके कार कलेक्शन में पहली रेंज रोवर वेलर है, जिसकी कीमत करीबन 86.75 लाख के करीब है। उनके पास दूसरी कार टोयोटा फॉरच्यूनर है, जिसकी कीमत लगभग 40.02 लाख रुपए है।

    यह भी पढ़ें: Avneet Kaur Pics: लेटेस्ट तस्वीरों से अवनीत कौर ने उड़ाया गर्दा, बोल्ड लुक से मचाई तबाही

    रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा उनकी कार कलेक्शन में स्कोडा कोडियक है, जिसकी कीमत करीब-करीब 35 लाख से 38 लाख के बीच की है। उनके कार कलेक्शन की लिस्ट में जो चौथी कार है, वह हुंडई क्रिएटा है, जिसकी कीमत 15.75 करोड़ के करीब है।

    अवनीत कौर की इतनी है नेट वर्थ

    मेन्स एक्सपी में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीत कौर की नेट वर्थ 7 करोड़ के करीब है। फिल्म और टेलीविजन के अलावा अवनीत कौर हर साल 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं।

    रिपोर्ट्स की मानें तो वह ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन और सोशल मीडिया से हर महीने 8 लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं। इसके अलावा अवनीत कौर ने साल 2019 में खुद के लिए मुंबई में एक लग्जरी हाउस खरीदा था, जहां वो अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती हैं।

    लग्जरी हैंडबैग की शौकीन भी हैं 'टीकू'

    अवनीत कौर को सिर्फ लग्जरी गाड़ियों का ही नहीं, बल्कि महंगे हैंडबैग्स का भी काफी शौक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास कई बड़े ब्रांड्स के लग्जरी हैंडबैग्स भी हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, उनके पास एक Dior का बैग है, सिर्फ उसी की कीमत 1.45 लाख के करीब है।

    22 साल की छोटी सी उम्र में अवनीत कौर ब्यूटीफुल होने के साथ-साथ काफी बोल्ड भी हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

    कई बार उनके एक्सट्रीम बोल्ड लुक के लिए ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। हाल ही में वह कंगना रनोट के प्रोडक्शन में बनी 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आई थीं, जिसमें उनके अपोजिट नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें: Tiku Weds Sheru की सक्सेस पार्टी में कंगना रनोट ने अवनीत कौर के साथ किया डांस, वायरल हुई वीडियो