Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC: नहीं लौटीं दयाबेन, ऑफएयर हो रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? असित मोदी बोले- 'दर्शकों से वादा है कि...'

    TMKOC टेलीविजन की दुनिया में लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दिनों दयाबेन की वापसी को लेकर चर्चा में रहा। हालांकि फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया जब इस किरदार की वापसी नहीं हुई। इस बीच शो के ऑफएयर होने की चर्चा भी तेज हो गई। इस पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 05 Dec 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Disha Vakani and Asit Kumar Modi from TMKOC

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: फेमस टेलीविजन सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 वर्षों ऑडियंस का मनोरंजन कर रहा है। शो के हालिया एपिसोड ने सभी का ध्यान खींचा है। लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने 'दयाबेन' की वापसी की कहानी गढ़ी थी। फैंस यह जान उत्सुक हो गए थे कि फाइनली दयाबेन की वापसी हो रही है और कहानी पहले की तरह उनके किरदार को लेते हुए आगे बढ़ेगी। लेकिन उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब दयाबेन की वापसी नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफएयर हो रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'?

    फैंस ने मेकर्स पर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की बात कह कर शो को बॉयकॉट करने की बात कही। सोशल मीडिया पर TMKOC को बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो गया। ऐसी चर्चा एक बार फिर होने लगी कि शो ऑफएयर हो सकता है। फैंस को वैसे भी दयाबेन के कैरेक्टर के बिना कहानी में पहले जैसा मजा नहीं आ रहा। अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने शो के खत्म होने की चर्चा पर चुप्पी तोड़ी है। 

    दयाबेन के कैरेक्टर की वापसी पर बोले असित मोदी

    टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, ''मैं अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए हूं और मैं उनसे कभी झूठ नहीं बोलूंगा। सिर्फ कुछ वजह से, हम दया के किरजार को वापस नहीं ला पा रहे। लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि कैरेक्टर की शो में एंट्री होगी ही नहीं।''

    उन्होंने आगे, ''चाहे दिशा वकानी हों या कोई और, समय सब बता देगा। लेकिन, ऑडियंस से ये मेरा वादा है कि दया वापस आएंगी, और तारक मेहता का उल्टा चश्मा कहीं नहीं जा रहा। 15 वर्षों तक कॉमेडी शो रन करना आसान नहीं है। यह अपने आप का अनोखा शो है, जिसमें अभी तक लीप नहीं दिखाया गया है।

    'तारक मेहता...' में अब नहीं नजर आते ये सितारे

    शो के अहम किरदार शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल सीरियल को अलविदा कह दिया था। उनके बाद मिसेज सोढी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने भी कुछ महीने पहले शो को छोड़ दिया। बावरी का कैरेक्टर प्ले करने वालीं मोनिका भदौरिया भी कई वर्षों से शो में नजर नहीं आ रहीं। इन सबके 'तारक मेहता...' छोड़ने के बाद शो गलत वजहों से चर्चा में आ गया था। इसके अलावा 'टप्पू' का रोल प्ले करने वाले भव्य गांधी, सोनू का किरदार निभाने वालीं झील मेहता सहित कुछ अन्य सितारों ने भी अपने किरदार को अलविदा कह दिया।

    यह भी पढ़ें: अब्दु रोजिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए हो जाइये तैयार, Jhalak Dikhhla Jaa 11 में तजाकिस्तान का सिंगर मचाएगा धमाल