Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: माइनस 6 डिग्री तापमान में अर्जुन बिजलानी को सूझी मस्ती, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 04:21 PM (IST)

    वलिंग के दौरान उन्हें होटल में बैठकर वक़्त बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसलिए वो कहीं भी जाते हैं तो वहां के मौसम में ही पूरी तरह से ढल जाते हैं।

    मुंबई। अर्जुन बिजलानी जल्द ही स्टार प्लस के शो 'परदेस में है मेरा दिल' में लीड किरदार निभाते नज़र आयेंगे। इन दिनों वो शो की शूटिंग डेक्सटाइन ग्लेशियर (ऑस्ट्रिया) में कर रहे हैं, जहां का तापमान फिलहाल माइनस छह डिग्री है, ऐसे में उनके सारे को-स्टार्स शूटिंग के बाद फौरन अपने कमरे में भाग जाते हैं, क्योंकि वहां की ठंड काबिले-बर्दाश्त नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन अपने शूट का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। अपने को-स्टार्स के विपरीत उन्होंने तय किया कि वह खूब मस्ती करेंगे। उन्होंने होटल में जाकर दो घंटे कआराम किया और फिर होटल से बाहर आ गये। उन्होंने बर्फीले मौसम का जमकर आनंद उठाया। अर्जुन ने आइस बॉल बनाया और ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवायीं।

    वरूण धवन से दूर रहो... जैकलिन ने फीमेल फ़ैंस को दी चेतावनी

    वापस लौटने के बाद उन्होंने दृष्टि और सारी प्रोडक्शन टीम को वो तस्वीरें दिखायीं। सबने अर्जुन को कहा कि मान गये उस्ताद, इतनी ठंड में भी आपने ऐसी तस्वीरें खिंचवा लीं और घूमकर भी आ गये।

    PICS: बिग बॉस 10 के प्री-लांच में सेट पर देखें सलमान की बच्चों संग मस्ती

    अर्जुन इस बारे में कहते हैं कि वो फन लविंग हैं और ट्रैवलिंग के दौरान उन्हें होटल में बैठकर वक़्त बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसलिए वो कहीं भी जाते हैं तो वहां के मौसम में ही पूरी तरह से ढल जाते हैं। 'परदेस में है मेरा दिल' का प्रसारण समय जल्द ही स्टार प्लस द्वारा घोषित किया जायेगा।