Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा नया ट्विस्ट, राही से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करेंगी रूपाली

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:35 PM (IST)

    अनुपमा (Anupamaa) का आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। इसमें ड्रामा भरपूर होगा। अनुपमा को राही के साथ बिताए पल याद आएंगे और वो उसके करीब जाने की कोशिश करेगी। राही अपने लिए अनुज के नाम का कंगन बनाती है। जानिए शो का से जुड़ा हर छोटा-बड़ा अपडेट यहां।

    Hero Image
    अनुपमा का आने वाला एपिसोड होगा मजेदार (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टारप्लस का शो 'अनुपमा'राजन शाही के डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। शो अपनी प्रासंगिक और दिलचस्प कहानियों के साथ 2020 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। रूपाली गांगुली शो में अनुपमा का किरदार निभा रही हैं जबकि गौरव खन्ना अनुज के किरदार में नजर आते हैं। नए जमाने के मुख्य किरदारों में राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय और प्रेम का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुज के लिए ब्रेसलेट बनाएगी राही

    शो अनुपमा में एक बड़ा ड्रामा होने वाला है। हम आपको शो का अपडेट देंगे। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे राही अनाथालय जाती है और बचपन की सारी यादें ताजा करते हुए अनुज के लिए एक ब्रेसलेट बनाती है। राही को ऐसा करते देखकर परी भी राहो के लिए एक ब्रेसलेट बनाने की सोचती है।

    यह भी पढ़ें- 'यहां पर कोई भी जिंदा हो सकता है', Anupamaa में लौट रहा है ये पुराना कैरेक्टर? रुपाली गांगुली संग खास नाता

    अनुपमा को होता है राही के होने का अहसास

    अनुपमा और मनोहर भी अनाथालय पहुंचते हैं और मनोहर सोचता है कि इतने सालों में यह कितना बदल गया है। अनुपमा को लगता है कि राही कहीं आस-पास है, लेकिन वे फिर से एक-दूसरे से रूबरू नहीं हो पाते। बाद में, अनाथालय के बच्चे नृत्य करते हैं और अनुपमा अनु के बारे में सोचती है। उसे अनुज के लिए बना एक कंगन भी मिलता है और वह सोचती है कि इसे किसने बनाया।

    मुरली अनुपमा को बताता है कि राही वहां आई है। उसे यह भी पता चलता है कि अनुज ने आज तक कोई डोनेशन नहीं दिया। अनुपमा भावुक हो जाती है और हैरान होती है कि अनुज उसकी इतनी परवाह कैसे करता है। कंगन हाथ में लेकर, वह राही के साथ सुलह करने के बारे में सोचती है।

    राही को दी बीती बाते भूलने की नसीहत

    राही प्रेम से मिलती है और उसे बताती है कि वह अनाथालय गई थी और अनुपमा के बारे में सोच रही थी। प्रेम उसे सच बताता है कि अनुपमा की वजह से ही उसे अनु का प्यार मिला है। उन्होंने उसे गोद लेने का फैसला किया है। वह उसे बीती बातें भूल जाने के लिए कहता है।

    राहो कुछ अलग सोचती है और प्रेम से कहती है कि उन्हें भी एक बच्चा गोद लेना चाहिए। प्रेम भी इस बारे में मान जाता है। इसी के साथ, भारती अनुपमा से कहती है कि वह राही को देखने से चूक गईं,लेकिन खुश है कि वह अभी भी अनुज के नाम पर डोनेशन करती हैं। भारती को लगता है कि अगर राही और अनुपमा मिलते हैं, तो उनके बीच एक मजबूत रिश्ता बनेगा।

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly से झगड़ा होने के बाद एक और एक्टर छोड़ रहा Anupamaa? अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

    comedy show banner
    comedy show banner