Anupamaa: लौटकर आ रहा है अनुपमा का अतीत, ये एक्टर लेगा शो में दोबारा एंट्री?
दर्शक सीरियल अनुपमा को पसंद करते हैं, उसकी वजह है शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न। अब तक राजन शाही के इस शो से जुड़े कई सितारे ऑडियंस को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, अब शो में एक ऐसे कैरेक्टर की वापसी हो सकती है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं, कौन है वह, चलिए देखते हैं:
अनुपमा शो में लौट सकता है ये एक्टर/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा की साल 2020 में शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन अब रुपाली गांगुली का ये शो कई नेगेटिव कारणों की वजह से चर्चा में हैं। इस शो को अब तक ऐसे एक्टर्स अलविदा कह चुके हैं, जो कभी दर्शकों के फेवरेट हुआ करते थे। अधिकतर एक्टर्स के शो छोड़ने की वजह सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा को बताया गया।
मसला यही पर खत्म नहीं हुआ, कुछ दिनों पहले अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई, जिससे मेकर्स का काफी नुकसान हुआ। सीरियल भी टीआरपी में नंबर 1 से सीधा 2 पर आ गया, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा। हालांकि, इन सब निराश करने वाली खबरों के बीच 'अनुपमा' को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर फैंस उछल पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में एक एक्टर की री-एंट्री हो सकती है:
इस एक्टर को देख पूरी तरह शॉक्ड हो जाएंगी अनुपमा?
टाइम्स नाऊ की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में शो का एक प्रीकेप सामने आया है, जिसमें प्रेम राही को डांस एकेडमी लेकर जाता है और उसे 'अनु डांस एकेडमी खुलवाकर सरप्राइज देता है। इतना ही नहीं दीवार पर अनुज की तस्वीर लटकी हुई है, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: लौटकर आ रहा है अनुपमा का अतीत, ये एक्टर लेगा शो में दोबारा एंट्री?
इस तस्वीर के बाद फैंस ने वायरल वीडियो पर अनुज उर्फ गौरव खन्ना से ये गुजारिश की कि वह शो में वापस लौट आए, क्योंकि उनके बिना ये शो अधूरा है। एक यूजर ने लिखा, "अनुज के बिना अनुपमा शो बिल्कुल ही अधूरा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे ये याद नहीं आ रहा कि अनुज ने किस एपिसोड में ये कपड़े पहने हुए थे"।
DKP if twas #Anupamaa who constantly remember Anuj everyday that open "Anuj Dance Academy" it would've made sense but making Prem open Anuj Dance Academy for Rahi who barely remember Anuj ever existed for her except whenever she wants to taunt or humiliate her Mom is Laughable🤣 pic.twitter.com/jHBQCLCFnB
— 𝑻𝒆𝒆♒ (@MaAn_Muse) June 26, 2025
इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि मेकर्स शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए एक बार फिर से अनुज की वापसी करवा सकते हैं"।
गौरव खन्ना ने शो में वापसी को लेकर क्या कहा था?
आपको बता दें कि शो में लीप आने से पहले जब गौरव खन्ना ने ये शो छोड़ा था, तो उन्होंने ये हिंट दिया था कि वह शो में अगर ट्रैक बदलता है तो वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि गौरव खन्ना को अनुज कपाड़िया के किरदार में फैंस ने काफी प्यार दिया था। वह अनुपमा के दूसरे पति के रूप में नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।