Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa: लौटकर आ रहा है अनुपमा का अतीत, ये एक्टर लेगा शो में दोबारा एंट्री?

    दर्शक सीरियल अनुपमा को पसंद करते हैं, उसकी वजह है शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न। अब तक राजन शाही के इस शो से जुड़े कई सितारे ऑडियंस को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, अब शो में एक ऐसे कैरेक्टर की वापसी हो सकती है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं, कौन है वह, चलिए देखते हैं:   

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image

    अनुपमा शो में लौट सकता है ये एक्टर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा की साल 2020 में शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन अब रुपाली गांगुली का ये शो कई नेगेटिव कारणों की वजह से चर्चा में हैं। इस शो को अब तक ऐसे एक्टर्स अलविदा कह चुके हैं, जो कभी दर्शकों के फेवरेट हुआ करते थे। अधिकतर एक्टर्स के शो छोड़ने की वजह सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा को बताया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसला यही पर खत्म नहीं हुआ, कुछ दिनों पहले अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई, जिससे मेकर्स का काफी नुकसान हुआ। सीरियल भी टीआरपी में नंबर 1 से सीधा 2 पर आ गया, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा। हालांकि, इन सब निराश करने वाली खबरों के बीच 'अनुपमा' को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर फैंस उछल पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में एक एक्टर की री-एंट्री हो सकती है: 

    इस एक्टर को देख पूरी तरह शॉक्ड हो जाएंगी अनुपमा? 

    टाइम्स नाऊ की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में शो का एक प्रीकेप सामने आया है, जिसमें प्रेम राही को डांस एकेडमी लेकर जाता है और उसे 'अनु डांस एकेडमी खुलवाकर सरप्राइज देता है। इतना ही नहीं दीवार पर अनुज की तस्वीर लटकी हुई है, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। 

    यह भी पढ़ें: Anupamaa: लौटकर आ रहा है अनुपमा का अतीत, ये एक्टर लेगा शो में दोबारा एंट्री?

    anupamaa

    इस तस्वीर के बाद फैंस ने वायरल वीडियो पर अनुज उर्फ गौरव खन्ना से ये गुजारिश की कि वह शो में वापस लौट आए, क्योंकि उनके बिना ये शो अधूरा है। एक यूजर ने लिखा, "अनुज के बिना अनुपमा शो बिल्कुल ही अधूरा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे ये याद नहीं आ रहा कि अनुज ने किस एपिसोड में ये कपड़े पहने हुए थे"।

    इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि मेकर्स शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए एक बार फिर से अनुज की वापसी करवा सकते हैं"। 

    गौरव खन्ना ने शो में वापसी को लेकर क्या कहा था? 

    आपको बता दें कि शो में लीप आने से पहले जब गौरव खन्ना ने ये शो छोड़ा था, तो उन्होंने ये हिंट दिया था कि वह शो में अगर ट्रैक बदलता है तो वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि गौरव खन्ना को अनुज कपाड़िया के किरदार में फैंस ने काफी प्यार दिया था। वह अनुपमा के दूसरे पति के रूप में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, टेंट एरिया हुआ जलकर राख, 2 घंटे बाद होने वाली थी शूटिंग