Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 12: 31 साल बड़े सिंगर पर आया जसलीन का दिल, सालों बाद Anup Jalota ने दी सफाई; कहा- 'मेरे से शर्त...'

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    मशहूर गायक और भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) का नाम बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में काफी चर्चा में रहा था। सिंगर अपने रोमांटिक रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। उन्होंने बिग बॉस हाउस में डेढ़ महीने का समय बिताया था। जसलीन ने इस शो पर खुद कहा था कि वो सिंगर के साथ रिश्ते में हैं।

    Hero Image
    अनूप जलोटा के साथ जसलीन मथारू साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा जब बिग बॉस 12 में आए थे तो उन्होंने एकदम हलचल ही मचा दी थी। जसलीन मथारू के साथ उनका नाम रोमांटिकली जोड़ा गया और हर कोई इस बात से शॉक्ड था कि सिंगर जसलीन के साथ रिश्ते में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास गाना सीखने आती थी - अनूप

    फैंस ये जानकर हैरान थे कि इतने लंबे ऐज गैप के बाद कपल कैसे साथ हैं। अब सिंगर ने शो के लेकर बहुत सारी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की है। एक बातचीत में अनूप ने कहा,अगर आप उनकी गायकी सुनेंगे तो आपको समझ आएगा। वो बहुत टैलेंटेड हैं। वो मेरे पास पांच से छह बार गाना सीखने आई थी। उसने मुझे एक बार बताया था उसे बिग बॉस से ऑफर आया है। मैंने बोला कि ये अच्छा ऑफर है। वो ग्रुप में डांस करती थी और गाना गाती थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान के शो में होगी कंट्रोवर्शियल कुडी की एंट्री, थाने के काट चुकी है चक्कर?

    मुझे जसलीन के पिता ने मनाया

    जलोटा ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार जसलीन के पिता ने उन्हें मना लिया। अनूप जलोटा ने कहा, "एक शर्त थी कि आप सिर्फ एक अनोखी जोड़ी के रूप में ही शो में जा सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि सुखविंदर जी को ले लो, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने मना कर दिया है। मैंने भी पहले मना कर दिया था। मेरे पास बहुत सारे कॉन्सर्ट थे। उनके पिता आए और मुझे मनाया। आखिरकार मैं एक शर्त पर मान गया कि हम गुरु और शिष्य के रूप में जाएंगे। वह मान गईं।"

    सलमान खान के सामने पलट गईं जसलीन

    लेकिन जब यह जोड़ी बिग बॉस के मंच पर पहुंची, तो जलोटा बिल्कुल हैरान रह गए। उन्होंने कहा,"मैं सलमान खान से मिला और उन्हें अपनी शिष्या बताया। उन्होंने बहुत अच्छा गाया। लेकिन जब सलमान ने उनसे पूछा कि क्या वह मेरी शिष्या हैं, तो उन्होंने अचानक कहा कि हम तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। मैंने सोचा, 'ये क्या हो गया? ये तो हुआ ही नहीं था।' हम एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह जानते भी नहीं थे।" जलोटा ने कहा कि उसे ऐसा करने के लिए मेकर्स से कहा गया था। मैं शॉक्ड हुआ था लेकिन फिर लगा कि ये गेम का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें- Manisha Rani ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का महल, करवाया होम टूर, बोलीं- 'मेरा पास शुगर डैडी...'