'झगड़ा हो जाएगा...'अंकिता लोखंडे और Vicky Jain के बीच नहीं सबकुछ ठीक? कपल काउंसलिंग की बात पर हुई बहस
कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों पहले सीजन में भी नजर आए थे। कपल ब्लॉग्स भी बनाता है जोकि काफी ज्यादा वायरल होते हैं। हाल ही में अंकिता अपने घर इंदौर गई थीं जहां से उनका एक ब्लॉग काफी वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कपल सोशल मीडिया पर अपनी तीखी नोंक झोंक के लिए अक्सर वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा वो व्लॉगिंग भी करते हैं।
कपल में होने लगी तीखी बहस
हाल ही में कपल इंदौर घूमने गया हुआ है जहां पर उनकी आपस में तीखी बहस हो गई। कपल काउंसलिंग की बात पर पहले तो ये धीरे-धीरे बातचीत कर रहे थे लेकिन बाद में मतभेदों बढ़ गया और इसने तनावपूर्ण मोड़ ले लिया।
यह भी पढ़ें: मम्मी बनने वाली हैं Ankita Lokhande? लेटेस्ट वीडियो से लग रहे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास
अंकिता ने विक्की को दिया ये सुझाव
कुछ दिन पहले, अंकिता ने अपने YouTube चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी इंदौर की यात्रा की झलक दिखाई। अपने चचेरे भाइयों से मिलने के बाद, अंकिता विक्की को कपल काउंसलिंग का सुझाव देती हैं। वीडियो में, वह कहती हैं, "बेबी, हमें एक काउंसलर मिल गया है। नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी। वह हमारी कपल काउंसलिंग करेंगी।" हालांकि, विक्की ने तुरंत इस विचार को खारिज कर दिया और कहा, "हमें नहीं, केवल आपको काउंसलिंग की जरूरत है।"
खुद को परफेक्ट समझता है
विक्की की इस बात से अंकिता थोड़ी नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि विक्की हमेशा खुद को परफेक्ट समझता है लेकिन ऐसा है नहीं। वहीं पास खड़े विक्की कहते हैं- 'परफेक्ट नहीं है लेकिन मेरा दिमाग सही है।' इस पर अंकिता जवाब देती हैं कि मुझे लगता है कि मेरा दिमाग तुमसे ज्यादा सही है तभी मैं तुम्हें टॉलरेट कर पा रही हूं। अंकिता को अहसास होता है कि उनकी बहस कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है तो वो बीच में बात को काटते हुए कहती हैं कि रहने देते हैं झगड़ा हो जाएगा।
साल 2021 में हुई थी दोनों की शादी
विक्की और अंकिता ने साल 2021 में शादी की थी। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कपल की ऐसे लड़ाई हुई हो इससे पहले बिग बॉस 17 में भी ये साथ नजर आए थे। कपल शो पर भी खिटपिट करते रहते थे। फिलहाल इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ रियालिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।