मम्मी बनने वाली हैं Ankita Lokhande? लेटेस्ट वीडियो से लग रहे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) की शादी को तीन साल हो गए हैं और अब परिवार वाले ही नहीं बल्कि फैंस भी उनकी गोद भरने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अंकिता के एक लेटेस्ट वीडियो को देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता का नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक एक्ट्रेस जब रिलेशनशिप में होती है तब उसकी शादी के कयास लगते हैं और जब शादी हो जाती है तो उसकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैलती हैं। कुछ ऐसा ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ भी हो रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा अंकिता की प्रेग्नेंसी की हो रही है।
अंकिता लोखंडे की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। विक्की जैन की मां कई बार अभिनेत्री से पोता-पोती की डिमांड कर चुकी हैं। इस बीच फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि शायद अंकिता अपनी सास को खुशखबरी देने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
अंकिता का डांस वीडियो वायरल
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने बीते दिन एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में वह एक बेबी शॉवर सेरेमनी में मराठी लुक में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक कलर की साड़ी और ज्वेलरी व गजरे में अंकिता बहुत हसीन लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हम अपने प्यारे बेबी के आने का इंतजार करते हुए दिल से खुश हैं और मुझे लगता है कि बुआ किसी और से ज्यादा उत्साहित हैं।"
यह भी पढ़ें- सास को Ankita Lokhande से चाहिए पोता-पोती, बच्चे के लिए बहू के पीछे पड़े सब, बोलीं- 'जब करना होगा...'
View this post on Instagram
क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?
अब अंकिता लोखंडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने कहा, "मुझे लगता है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं।" एक यूजर ने लिखा, "क्या अंकिता प्रग्नेंट हैं?" बाकी लोग भी उनकी प्रेग्नेंसी का ही अनुमान लगा रहे हैं। एक ने तो उनसे पूछ लिया कि वह कब खुशखबरी देंगी। एक ने कहा, "अंकिता भी प्रेग्नेंट है।" खैर, अभी तक अंकिता या विक्की में से किसी ने भी फैंस की ये कन्फ्यूजन दूर नहीं की है।
इन दिनों अंकिता लोखंडे टीवी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ पति विक्की जैन भी हैं। एक बार शो के एक एपिसोड में विक्की की मां आई थीं। उन्होंने अंकिता से पोता-पोती की डिमांड की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।