Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका संग ब्रेकअप के बीच Ankit Gupta को आया पैनिक अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती, चेंज करनी पड़ी लाइफस्टाइल

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    टीवी एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) कुछ समय पहले प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। इस बीच अभिनेता ने रिवील किया है कि उन्हें पैनिक अटैक की वजह से अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ गया था। उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं या मिंगल।

    Hero Image
    अंकित गुप्ता को आया था पैनिक अटैक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उडारियां एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही टॉक ऑफ द टाउन रही है। बिग बॉस सीजन 16 के घर में उनके और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के रिश्ते पर खूब कयास लगे थे। कहा जा रहा था कि दोनों डेट कर रहे हैं। यहां तक कि बिग बॉस के बाद भी ऐसी चर्चाएं हुईं कि वे रिलेशनशिप में हैं। अब ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अंकित ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस और पैनिक अटैक के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, फराह खान अंकित गुप्ता के घर पर गईं। वह अपने यूट्यूब चैनल के कुकिंग शो में हमेशा ही सेलेब्स के घर जाया करती हैं और उनके वहां पर खाना बनाने के साथ-साथ कुछ दिलचस्प किस्से भी निकलवाती हैं। उन्होंने अंकित से भी उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया। इस बीच अंकित ने रिवील किया कि उन्हें पैनिक अटैक आया था।

    अंकित गुप्ता को आया था पैनिक अटैक

    दरअसल, हुआ यूं कि फराह खान ने प्लान किया कि वह अंकित के घर पर चिकन बनाएंगी। हालांकि, एक्टर ने कहा कि वह अभी यह नहीं खा सकते हैं। मगर बाद में उन्होंने खाया और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों यह छोड़ा था। एक्टर ने कहा, "मुझे गैस्ट्रिक इश्यू हो गया था और पैनिक अटैक आया था। उसकी वजह से मैं हॉस्पिटल में एडमिट था।" यह सुनकर फराह हैरान रह गईं। उन्होंने पूछा कि यह कब हुआ तो एक्टर ने कहा कि बस हो गया था।

    यह भी पढ़ें- 'मैं जानता ही नहीं...' प्रियंका चाहर चौधरी से ब्रेकअप के बाद Ankit Gupta ने डेटिंग की अफवाहों पर दी सफाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

    बिग बॉस 16 में सिंगल गए थे अंकित

    फराह खान ने जब अंकित से पूछा कि वह बिग बॉस 16 में कैसे गए। तब उन्होंने बताया कि उन्हें वहां भेजा गया था। उडारियां खत्म होने के बाद सरगुन मेहता ने उन्हें तीन शो के ऑप्शन दिए थे जिसमें खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और बिग बॉस शामिल था। वह बिग बॉस गए। जब फराह ने उनसे पूछा कि क्या बिग बॉस में जाने से पहले वह किसी के साथ रिलेशनशिप में थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

    तब अंकित ने कहा, "मैं अकेला था। मैं बहुत क्लियर हूं। अगर मैं अकेला हूं तो मैं कहता हूं कि मैं अकेला हूं, लेकिन अगर मैं अकेला नहीं हूं, तो मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अकेला हूं।" यह खुलासा प्रियंका के साथ उनके ब्रेकअप की अफवाहों के सुर्खियों में आने के कुछ महीने बाद हुआ है। दोनों कलाकारों ने रवि दुबे और सरगुन मेहता की 'उड़ारियाँ' में साथ काम किया था। वहाँ से अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद, दोनों ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 16' में भाग लिया।"

    यह भी पढ़ें- Ankit Gupta के एक्जिट के बाद प्रियंका चाहर चौधरी के Terre Ho Jaayein Hum में होगी इस नए एक्टर की एंट्री?