Ankit Gupta के एक्जिट के बाद प्रियंका चाहर चौधरी के Terre Ho Jaayein Hum में होगी इस नए एक्टर की एंट्री?
पिछले कुछ दिनों से उडारियां की जोड़ी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी सुर्खियों में छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर्स ने रिश्ता खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने की खबरों के बाद उनके ब्रेकअप की अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गई। अंकित गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने रवि सरगुन के प्रोजेक्ट से भी हाथ खींच लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आ रही थी कि टीवी एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद सुनने में आया कि अंकित ने शो तेरे हो जाएं हम छोड़ने का फैसला किया है जिसमें वो प्रियंका के साथ नजर आने वाले थे। एक्टर ने इसकी पुष्टि भी कर दी थी।
अंकित चौधरी ने की शो छोड़ने की पुष्टि
इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इस खबर से उनके फैंस काफी मायूस हैं वहीं कुछ के लिए ये हैरान कर देने वाली खबर है क्योंकि वो समझ ही नहीं पा रहे कि एक्टर के बीच ऐसा क्या हुआ कि अचानक ये अलग हो गए। अपने शो छोड़ने की पुष्टि करते हुए, अंकित ने बॉलीवुड बबल से कहा,"मैंने रवि-सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए कुछ कर पाऊंगा। और शायद मुझे खुद को फिर से तरोताजा करने और खुद को रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए।" बता दें कि दोनों ने उडारियां में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: शादी की चर्चाओं के बीच Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta का हुआ ब्रेकअप? इस हिंट से फैंस हो गए मायूस
मेकर्स ने नए एक्टर को किया फाइनल?
ऐसे में मेकर्स के लिए नया बंदा ढूंढ़ना एक चैलेंज वाला काम है। हालांकि अब खबर आ रही है कि उनकी ये तलाश पूरी हो चुकी है और नए नए एक्टर को इसके लिए फाइनल कर लिया गया है। गॉसिप्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि बरुण तेरे हो जाएं हम में नए लीड हैं। उन्हें प्रियंका के अपोजिट कास्ट किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस इस नई जोड़ी को लेकर पहले से ही उत्साहित हैं। इस प्यार को क्या नाम दूं? में अपनी भूमिका के लिए मशहूर बरुण की बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी मजबूत स्क्रीन प्रीजेंस से शो में कुछ नया आने की उम्मीद है।
बिग बॉस 16 में हुई थी मुलाकात
फिलहाल दिलचस्प बात यह है कि एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बावजूद अंकित और प्रियंका ने साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया से नहीं हटाई हैं। इससे फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर और भी कन्फ्यूज हैं। यह अचानक कदम उन अफवाहों के तुरंत बाद उठाया गया है, जिनमें कहा गया था कि वे शादी करने वाले हैं। प्रियंका ने बिग बॉस 16 के दौरान अंकित के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।