शादी की चर्चाओं के बीच Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta का हुआ ब्रेकअप? इस हिंट से फैंस हो गए मायूस
टिनसेल टाउन के फेमस कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी (Ankit Gupta and Priyanka Chahar Choudhary Breakup) को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसने उनके चाहने वालों को मायूस कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस कपल का ब्रेकअप हो गया है। प्रियंका और अंकित ब्रेकअप के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस टीवी सीरियल उडारियां में एक साथ काम कर चुके प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच अफेयर की खबरें पिछले चार सालों से चल रही हैं। दोनों एक साथ बिग बॉस 16 में भी नजर आए थे जिसमें उनकी बॉन्डिंग देख फैंस को यकीन हो गया था कि दोनों वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
प्रियंका और अंकित का एक-दूसरे के साथ घूमने जाना, रोमांटिक फोटोशूट और खास फील कराना, जाहिर करता था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन कभी भी दोनों ने खुलकर अपना रिश्ता नहीं एक्सेप्ट किया। उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को क्लोज और बेस्ट फ्रेंड बताया है। खैर, रिलेशनशिप की चर्चाओं के बीच ऐसी खबर आ रही है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है।
अंकित-प्रियंका हुए अलग
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के मुताबिक, अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। विक्की लालवानी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर दोनों के ब्रेकअप को लेकर लिखा गया है, "बिग बॉस 16 में काफी नाम कमाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अंकित गुप्ता को अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं, अफवाह है कि वह उस घर से भी बाहर निकल गई हैं, जहां वे रह रहे थे।"
क्यों हुआ अंकित-प्रियंका का ब्रेकअप?
इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, अंकित और प्रियंका एक-दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे चीजें बिगड़ने लगीं, उन्होंने शादी के फैसले पर थोड़ा ब्रेक लगाया। उन्होंने यह तय करने में समय लगाया कि क्या वे वाकई एक साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं। आखिरी फैसला था- नहीं। माना जा रहा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। जब हमने प्रियंका और अंकित का इंस्टाग्राम की फॉलोइंग लिस्ट चेक की तो दोनों के अकाउंट से वे नहीं दिख रहे हैं। टीवी गलियारों में चर्चा ऐसी भी है कि उनके बीच ब्रेकअप बहुत बुरे नोट पर हुआ है।
यह भी पढ़ें- 'पनौती' बनकर तुषार करेंगे Priyanka Chahar की नाक में दम? Dus June Kii Raat के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आउट
क्या ब्रेकअप की अफवाह है पब्लिसिटी स्टंट?
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता ने अभी तक ना ही अपने ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज किया है और ना ही कबूल किया है, ऐसे में लोग सस्पेंस में हैं कि क्या वाकई दोनों ने ब्रेकअप किया है या सिर्फ यह एक पब्लिसिटी स्टंट है।
Photo Credit - Instagram
लोग पब्लिसिटी स्टंट पर इसलिए शक कर रहे हैं, क्योंकि ड्रीमियाटा पर जल्द ही उनका नया तेरे हो जाएं हम आ रहा है। खैर, दैनिक जागरण दोनों के ब्रेकअप की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- अजीबों-गरीब लुक में सड़क पर घूमती दिखीं Priyanka Chahar Choudhary, हालत देख अंकित गुप्ता भी होंगे हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।