'कीड़े पड़े तुझे', खतरों के खिलाड़ी के सेट पर अंजलि आनंद ने सौंदस मौफकीर को दिया श्राप! वीडियो हुआ वायरल
Khatron Ke Khiladi 13 खतरों के खिलाड़ी 13 बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट्स टास्क परफॉर्म करते नहीं बल्कि लड़ते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट्स केप टाउन पहुंच चुके हैं। यहां शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बिजी शेड्यूल से समय मिलते ही सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी मौज मस्ती में जुट जाते हैं।
कोई रील बनाकर फैंस के साथ मजेदार पलों का अपडेट शेयर करता है, तो कोई ऑफस्क्रीन फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इस बीच सेट से इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स मस्ती-मजाक एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं।
अंजलि आनंद ने दी गाली!
अर्जित तनेजा ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अंजलि आंनद और सौंदस मौफकीर भी साथ नजर आ रही हैं। अर्जित के अपलोड किए गए वीडियो में अंजलि, सौंदस मौफकीर को श्राप देती नजर आ रही हैं। वह 'ऐ दिल है मुश्किल' के डायलॉग बोल रही हैं, जिसमें वह तीन बार कहती हैं, 'लीसा, लीसा, लीसा।' इसके बाद वह उन्हें गाली देती हैं।
डायलॉग को पूरा करते हुए अंजलि कहती हैं, 'कीड़े पड़ें तुझे। मैं तुझे श्राप देती हूं।' इसके बाद सौंदस पूछती हैं कि श्राप का क्या है, तो अरिजीत उन्हें बताते हैं कि श्राप का मतलब कर्स। फिर वह उन्हें श्राप न देने के लिए कहती हैं। सीन के एंड में अंजलि, सौंदस से कहती हैं 'दफा हो जा।'
View this post on Instagram
'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर अपडेट
'खतरों के खिलाड़ी 13' को हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। शो में कुल 14 पार्टिसिपेंट्स है। सभी ने अपने-अपने टास्क परफॉर्म करना शुरू कर दिया है। इस बीच खबर है कि रुही चतुर्वेदी और अंजलि आनंद में से ही कोई एक पहला एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट होगा।
रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो में नायरा बनर्जी, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, रोहित रॉय, अर्जना गौतम, शीजान खान, अंजुम फकीह ने भी पार्टिसिपेट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।