Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 16: अमिताभ बच्चन ने पूछा 'कौन बनेगा करोड़पति' रजिस्ट्रेशन का 9वां सवाल, क्या आप बता सकते हैं इस महारथी का नाम?

    Updated: Sun, 05 May 2024 12:12 PM (IST)

    फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ने अब तक कई लोगों की किस्मत बदली है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का कई लोगों का सपना है। बिग बी हर साल केबीसी के शुरू होने से पहले रजिस्ट्रेशन के सवाल लेकर आते हैं। इस बार भी वह हर दिन एक नए सवाल के साथ आ रहे हैं। उन्होंने केबीसी 16 का 9वां क्वेश्चन पूछा है।

    Hero Image
    'कौन बनेगा करोड़पति' से अमिताभ बच्चन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KBC 16 Registration Question: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। मेकर्स हर रोज एक नया सवाल यूजर्स के सामने रखते हैं, जिसका सही जवाब देने पर उन्हें बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का सुनहरा मौका मिल सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केबीसी 16' रजिस्ट्रेशन से आया ये सवाल

    'कौन बनेगा करोड़पति' ने न जाने कितने लोगों को मालामाल किया है। वर्षों से इस शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन अब 16वें सीजन को लेकर हाजिर होने वाले हैं। 26 अप्रैल से 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर रोज एक नए सवाल के साथ हाजिर हो रहे बिग बी ने अब अपने दर्शकों से 9वां क्वेश्चन पूछा है।

    ये रहा 'केबीसी 16' रजिस्ट्रेशन का 9वां सवाल

    इनमें से किस संगीत महारथी ने 2014 में जीते तीन ग्रैमी अवॉर्ड?

    A:- उस्ताद जाकिर हुसैन

    B:- उस्ताद अमजद अली खान

    C:- पंडित हरिप्रसाद चौरसिया

    D:- उस्ताद राशिद खान

    इसका जवाब आपको आज यानी 5 मई की रात 9 बजे तक देना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    यह भी पढ़ें: KBC 16 में पूछा गया रणबीर कपूर की Animal से ये आसान सा सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

    ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    'केबीसी 16' के लिए रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से किया जा सकता है। पहला ये कि आप व्हॉट्सऐप पर 8591975331 नंबर पर KBC लिख कर भेज दीजिए। इसके बाद कुछ प्रकिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आपसे हर दिन रजिस्ट्रेशन का सवाल इसी प्लेटफॉर्म पर पूछा जाएगा।

    दूसरा तरीका है एसएमएस करने का। आप 5667711 नंबर पर KBC लिखकर, इसके बाद स्पेस देकर अपना जवाब टाइप कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati: भारत के प्रधानमंत्री से जुड़ा है KBC 16 का आठवां सवाल, क्या आपको मालूम है इसका सही जवाब