Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मजोशी से अमिताभ बच्चन ने लगाया Rajinikanth को गले, 33 साल बाद शुरू की फिल्म की शूटिंग

    Updated: Fri, 03 May 2024 08:21 PM (IST)

    सिनेमा जगत के दो दिग्गज कलाकार रजनीकांत (Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी बहुत जल्द बडे़ पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाली है। रजनीकांत के साथ अमिताभ ने अगली फिल्म शूटिंग को शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें बिग बी रजनीकांत को गले लगाते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    सामने आईं अमिताभ और रजनीकांत की फोटो (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दो महानतम अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम टॉप पर रहता है। एक हिंदी सिनेमा का बादशाह है, तो दूसरा साउथ सिनेमा का थलाइवा है। आने वाले समय में ये दोनों सुपरस्टार तमिल फिल्म वैट्टियन (Vettaiyan) के साथ इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने इस मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही इनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें बिग बी रजनीकांत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। 

    एक साथ दिखे अमिताभ और रजनीकांत 

    बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी की वापसी को लेकर लंबे समय से खबरों का बाजार काफी गर्म है। बीते साल रजनीकांत के फिल्मी करियर की 170वीं फिल्म अमिताभ की एंट्री का एलान किया था। जिसके बाद इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी हद तक बढ़ गई।

    इस बीच लायका प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वालीं वैट्टियन फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। जिसकी जानकारी एक्स पर मेकर्स की तरफ से दी गई है। इसके साथ ही सेट से अमिताभ और रजनीकांत की लेटेस्ट तस्वीरें भी पेश की गई हैं। इन फोटो में सिनेमा जगत ये दो सुपरस्टार कोट पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    एक अन्य फोटो में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन गले मिलते हुए भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटो अब तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। 

    33 साल बाद होगी वापसी

    साल 1991 में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म हम में एक साथ देखा गया था। ऐसे में अब 33 साल के बाद ये दोनों सिनेमाघरों में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ते हुए दिखाई देंगे।

    ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन को क्यों कहा था दुनिया का 8वां अजूबा, क्या थी इसके पीछे की कहानी