Manmarziyaan देख ऐसा था Amitabh Bachchan का रिएक्शन, बेटे अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस के मुरीद हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन अपने काम के साथ-साथ अपने फैंस के लिए भी समय निकाल ही लेते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म और स्टार्स की तारीफ करते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया और अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन की तारीफ की। यह पोस्ट अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म मनमर्जियां से जुड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही सदी के महानायक कई बार कुछ फिल्मों और उनके कलाकारों की भी तारीफ करते हैं।
अब हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'मनमर्जियां' से जुड़ा एक पोस्ट किया है। इस फिल्म की रिलीज को पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब बिग बी ने अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के अभिनय की जमकर तारीफ की है।
फैन ने शेयर किया वीडियो
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मनमर्जियां' का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। अब अभिषेक के एक फैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 'मनमर्जियां' से अभिनेता का वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो के साथ उसके कैप्शन में लिखा था कि रॉबी की मासूमियत उसकी ईमानदारी, वफादारी चमकती है। क्या आपने यह दिल छू लेने वाला प्रदर्शन देखा है। 'मनमर्जियां' अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।
अभिषेक की तारीफ में बिग बी ने कही ये बात
इसके बाद उस फैन के वीडियो को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि आपका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार है भय्यू और क्या फिल्म है, कमाल। बता दें कि उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिग्गज अभिनेता जल्द कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। यह मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।