Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aman Jaiswal Death: 'धरतीपुत्र नंदिनी' एक्टर की सड़क हादसे में मौत, शूटिंग पर जा रहे थे अमन

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:44 PM (IST)

    टीवी की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। धरतीपुत्र सीरियल से लोगों के बीच पहचान कायम करने वाले अभिनेता अमन जायसवाल (Aman Jaiswal Death) की सड़क ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीवी एक्टर अमन जायसवाल का सड़क हादसे में निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उन्हें टीवी सीरियल 'धरतीपुत्र नंदिनी' के लिए जाना जाता था। सड़क दुर्घटना के कारण एक्टर महज 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चले गए हैं। एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस समेत सभी को हैरान कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धरतीपुत्र नंदिनी सीरियल के लेखक धीरज मिश्रा ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, अमन एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे और उस दौरान जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दुर्घटना के आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया। अमन के जाने से उनके सीरियल की पूरी टीम को धक्का लगा है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Ram Kapoor Weight Loss: ये क्या हो गया! राम कपूर के 6 पैक एब्स देख खुली रह गई फैंस की आंखें

    एक्टर के दोस्त ने दिया बयान

    अमन के दोस्त अभिनेश मिश्रा ने एक बयान में कहा कि 'एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां पहुंचने के आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।' दुर्घटना के समय एक्टर ऑडिशन के लिए होने वाले स्क्रीन टेस्ट की शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे थे। इस दौरान ही वह एक्सीडेंट की चपेट में आ गए। फिलहाल तक एक्टर के परिवार से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। 

    Photo Credit- Instagram

    इस शो में लीड रोल की भूमिका निभाई थी

    टीवी अभिनेता अमन जायसवाल ने साल 2023 में नाजरा टीवी पर शुरू हुए सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में देखा गया था। बता दें कि इसमें उन्होंने लीड रोल की भूमिका अदा की थी। इससे पहले भी अभिनेता कई पॉपुलर सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल में नजर आ चुके थे। इसमें उड़ारियां और पुण्यशलोक अहिल्याबाई का नाम शामिल है। 

    बाइक चलाने के शौकीन थे अमन

    एक्टर अमन के फैंस जानते हैं कि उन्हें बाइक चलाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर उनकी ज्यादातर वीडियोज में उन्हें बाइक चलाते हुए दखा जा सकता है। वो ज्यादातर हर जगह बाइक चलाकर जाते थे। फैंस दुखी होने के साथ उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनेता के जाने का दुख सभी को है, लेकिन शायद इस दुनिया में उनका सफर इतनी कम उम्र तक ही था। 

    ये भी पढ़ें- फोटो लीक की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, मशहूर टीवी एक्टर Charith Balappa यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार