Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो लीक की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, मशहूर टीवी एक्टर Charith Balappa यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 11:31 AM (IST)

    मनोरंजन जगत से कई बार ऐसी हैरान करने वाली खबर आती हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसी ही एक खबर कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से आ रही है। मशहूर एक्टर चरित बालप्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 साल की एक्ट्रेस ने अभिनेता पर फोटो लीक करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि एक्टर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा था।

    Hero Image
    चरित बालप्पा पर लगा महिला से यौन उत्पिड़न का आरोप (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannada TV Actor Arrested: कन्नड़ के फेमस टीवी शो 'मुद्दुलक्ष्मी' में अपने किरदार से फेमस हुए अभिनेता चरित बालप्पा अब विवादों फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर को यौन उत्पीड़न, मारपीट, जबरन वसूली और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आरोप 29 साल की एक्ट्रेस ने लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि चरित उसे रिलेशनशिप में आने के लिए मजबूर कर रहे थे साथ ही प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की भी धमकी दे रहे थे। एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता उसे मारते पीटते भी थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कई अपराधों का हवाला देते हुए मामला दर्ज  कर लिया है।

    सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में गिरफ्तार

    चरित बालप्पा कन्नड़ और तेलुगु टीवी शोज में काम किया है जिसमें 'मुद्दुलक्ष्मी' सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। इस सब के बीच चरित बालप्पा पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप ने सबको हैरान कर दिया है। एक एक्ट्रेस ने उन पर धोखे से उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का इल्जाम लगाया है।

    साथ ही केस में ये पता लगा है कि चरित अपने साथियों के साथ एक्ट्रेस के घर में घुस गया था और उससे पैसे मांगने की भी कोशिश की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि करत हुए बताया कि यह गिरफ्तारी एक 29 वर्षीय अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई है।

    ये भी पढ़ें- Raha Cute Video: रणबीर-आलिया की लाडली Raha Kapoor ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, दिल हार बैठे फैंस

    चरित बालप्पा को लेकर हुए कई खुलासे 

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि चरित बालप्पा ने उसे पैसे नहीं देने पर प्राइवेट फोटोज और वीडियो लीक करने को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। सबस हैरान करने वाली बात ये है कि चरित पहले से तलाकशुदा हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आगे कहा कि वह 2017 में अभिनेता से मिली थी। उसके बावजूद भी वह दूसरी लड़कियों को उसके साथ फिजिकल रिलेशन में आने के लिए फोर्स करता था।

    चरित बालप्पा लगी ये कानूनी धाराएं

    एफआईआर के अनुसार, महिला ने तलाकशुदा अभिनेता पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायत के आधार पर, राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी, परेशान करने, यौन उत्पीड़न जबरन वसूली और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभिनेता की तरफ से फिलहाल इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। 

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की देसी गर्ल के हाथ लगा SS Rajamouli का ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ एक्टर के साथ करेंगी रोमांस

    comedy show banner
    comedy show banner