Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ali Merchant और Andleeb Zaidi का हुआ वेडिंग रिसेप्शन, तीसरी बार दूल्हा बनें एक्टर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 06:35 PM (IST)

    Ali Merchant Reception Photos 3 नवंबर को अली मर्चेंट ( Ali Merchant ) और अंदलीब जैदी ( Andleeb Zaidi ) गुपचुप तरीके से निकाह के बंधन में बंधे थे । इसकी जानकारी इस कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके दी थी । वहीं बीती रात इस कपल ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए ।

    Hero Image
    अली मर्चेंट और अंदलीब जैदी रिसेप्शन ( Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ali Merchant Reception Photos: 90 के दशक के फेमस टीवी एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अक्बूटर महीने में उन्होंने दुबई में गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग सगाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 3 नवंबर को इस कपल ने गुपचुप तरीके से निकाह के बंधन में बंधे थे। इसकी जानकारी इस कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके दी थी। वहीं बीती रात इस कपल ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Ali Merchant Wedding: अली मर्चेंट ने की तीसरी शादी, 'दुल्हन' संग निकाह की खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर

    अली मर्चेंट और अंदलीब जैदी का रिसेप्शन लुक

    अली मर्चेंट (Ali Merchant) और अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) ने 3 नवंबर को निकाह करने के बाद दिवाली के बाद यानी 15 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी की। इस खास मौके पर एक्टर ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए। नई नवेली दुल्ह अंदलीब जैदी इस मौके पर रेड कलर के हेवी वर्क्ड लहंगे में बेहह खूबसूरत नजर आई। इस लुक को उन्होंने गोल्डन दुपट्टे और हेवी जूलरी के साथ पूरा किया।

    अली की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे आयुष्मान खुराना

    अली मर्चेंट की इस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी शामिल हुए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ अपनी फोटो शेयर की और उन्हें शादी की बधाई भी दी है। अली के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की।

    कपल ने किया डांस

    अली मर्चेंट (Ali Merchant) और अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) ने अपने रिसेप्शन में काफी मस्ती की। दोनों ने एक साथ कपल डांस भी किया। इस दौरान अली अपनी वाइफ को बाहों में लेते झूमते नजर आए।

    अर्चना गौतम भी हुई शामिल

    अर्चना गौतम भी अली के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं। इस मौके पर अर्चना गोल्डन इंबॉयडरी ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आई। इसके अलावा सिंगर दानिश अल्फाज और शादान फारुकी भी शामिल हुए।

    दो तलाक के बाद फिर करेंगे शादी

    यह भी पढ़ें- बुर्ज खलीफा के सामने Ali Merchant ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, तीसरी बार दूल्हा बनेंगे एक्टर

    बता दें, अली मर्चेंट (Ali Merchant) पहले दो शादी कर चुके हैं, लेकिन उनकी दोनों शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और तलाक हो गया। उनकी पहली शादी सारा खान से बिग बॉस हाउस में हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने पूरे रिवाजों के साथ निकाह भी किया था, लेकिन दो महीने बाद उनका तलाक हो गया था।

    इसके बाद साल 2016 में अली ने अनम मर्चेंट से शादी की ये भी ज्यादा नहीं चली और साल 2021 दोनों का तलाक हो गया।