Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 महीने पहले की गुपचुप शादी, अब तलाक पर मचा बवाल, TV एक्ट्रेस पर पति का आरोप- 'दूसरे मर्द संग है अफेयर'

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:13 PM (IST)

    रब से है दुआ फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) इस वक्त चर्चा में आ गई हैं। अदिति को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने चार महीने पहले ब्वॉयफ्रेंड अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) से गुपचुप तरीके से शादी की थी जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। हालांकि अब अदिति के पति और उनके वकील ने बड़ा आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अदिति शर्मा पर पति ने लगाया अफेयर का आरोप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपोलिना सपनों की ऊंची उड़ान और खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आ चुकीं एक मशहूर अभिनेत्री अदिति शर्मा (Aditi Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया है। अदिति शर्मा सीक्रेट शादी के चार महीने बाद तलाक लेने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका खुलासा उनके पति अभिनीत कौशिक और उनके वकील ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। अभिनीत कौशिक के मुताबिक, अदिति शर्मा ने उनसे 12 नवंबर 2024 को गोरेगांव स्थित अपने घर में परिवार और भाई-बहनों की मौजूदगी में गुपचुप शादी की थी। अदिति ने रिक्वेस्ट की थी कि उनकी शादी को सीक्रेट ही रखा जाए, क्योंकि उन्हें अपने करियर को लेकर डर सता रहा था।

    शादी से पहले लिव-इन में रहीं अदिति

    इंडियन फोरम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिनीत कौशिक ने कहा, "पिछले डेढ़ साल से वो मुझ पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन मैं तैयार नहीं था। बहुत मनाने के बाद मैं मान गया। हालांकि, उसने जोर देकर कहा कि किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में शादी करने पर पाबंदी है।"

    Aditi Sharma

    Aditi Sharma - Instagram

    अभिनीत कौशिक के वकील राकेश शेट्टी ने भी अदिति की शादी को कन्फर्म किया है। यही नहीं, उन्होंने मीडिया पोर्टल के साथ दोनों की शादी की फोटोज भी शेयर की हैं। वकील ने आगे बताया है कि शादी से पहले कुछ साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शादी से 6 महीने पहले उन्होंने एक 5BHK अपार्टमेंट किराये पर लिया था।

    यह भी पढ़ें- Deepika Singh ने 'मंगल लक्ष्मी' में डाली अपनी असल जिंदगी की सीख, कहा- हम सोचते हैं की बूढ़ी...

    अदिति ने की 25 लाख रुपये की डिमांड

    अभिनीत के वकील का कहना है कि खतरों के खिलाड़ी फेम अदिति के साथ उनका रिश्ता तब खराब हुआ, जब उन्हें अदिति के अपोलिना के को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर का पता चला। अभिनीत और उनके वकील का कहना है कि जब वह अदिति से इस बारे में बात करने गए तो एक्ट्रेस ने इस शादी को यह कहकर गैर-कानूनी ठहरा दिया कि वह सिर्फ मोक ट्रायल कर रहे थे।

    अदिति पर अफेयर का आरोप

    यही नहीं, दोनों ने कहा कि अदिति और उनके परिवार ने अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की डिमांड की। आगे उन्होंने कहा, "फिर हमने काफी बात करने की कोशिश की थी, पुलिस भी घर आई, अदिति और अभिनीत तब साथ रह रहे थे। जब वह पुणे गए थे तो उनकी अनुपस्थिति में समर्थ्य अदिति के साथ डिनर करने आए थे। बिल्डिंग में काफी आपसी दोस्त थे जिन्होनें इन्फॉर्म किया।"

    Aditi Sharma and Samarthya Gupta

    Aditi Sharma with co-star Samarthya Gupta - Instagram

    वकील ने आगे कहा, "फिर अभिनीत ने पुलिस बुलाई, पुलिस केस हुआ। इसने भी एनसी लिखवाया और उसने भी लेकिन फिर इन्होंने कहा कि हमें तलाक चाहिए और कल हमने वकीलों के बीच एक मीटिंग रखी है और वहां पर उसने 25 लाख रुपये की मांग की। आज सब खत्म हो गया और दोनों ने घर भी छोड़ दिया। वहां मारा-मारी भी हो गई। अदिति के पिता ने अभिनीत को थप्पड़ मारा और जब बीच में अदिति आई तो उसे भी लग गई।"

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Dipika Kakar के पहले पति? पायलट से हुआ इश्क, 4 साल में ही टूटी शादी, अब इस हाल में Ex-हसबैंड