Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के इलाज के लिए इस एक्टर के पास नहीं है पैसे, मदद के लिए आगे आए ये टीवी स्टार्स

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 03:19 PM (IST)

    एक्टर विभु राघव (Vaibhav Raghave) इन दिनों कैंसर की स्टेज 4 पर है। पिछले एक साल में एक्टर पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। अब वह आर्थित तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में एक्टर को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है।

    Hero Image
    actor Vaibhav Raghave, Aditi malik, Mohit Malik, Karanvir Bohra, Vibhu Raghave, Vibhu Raghave cancer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vaibhav Raghave: टीवी शो 'निशा और उसके कजन्स' में नजर आ चुके एक्टर विभु राघव (Vaibhav Raghave) पिछले एक साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक्टर इन दिनों कैंसर की स्टेज 4 पर है।

    ऐसे में एक्टर को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है, जिसके लिए टीवी के कई सेलेब्स उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। सोमवार को एक्टर मोहसिन खान ने वैभव संग एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे लिखा था कि वह अपने दोस्त विभु कुमार सिंह राघव के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। मोहसिन खान के बाद अब कई सेलेब्स ने विभु के लिए आगे आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टार्स ने किया पोस्ट

    एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा 'उन्होंने पिछले साल अपने इलाज को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था, लेकिन उन्हें और ट्रीटमेंट की जरूरत थी। उनके परिवार के सभी फंड खत्म हो गए हैं। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी एक इम्यूनोथेरेपी की कीमत 4.5 लाख रुपये है। हम पैसे जुटाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. आपकी मदद से हमारे दोस्त का भला हो सकता है। आप जितना कर सकें उतना डोनेट करें. अपनी दुआओं में भी याद रखें.'

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

    करणवीर बोहरा

    करणवीर बोहरा ने किया पोस्ट-  हाय दोस्तों, मेरे दोस्त @vibhuzinsta का इलाज एक दुर्लभ और आक्रमण प्रकार के कोलन कैंसर के अंतिम चरण में चल रहा है, इसका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई में हो रहा है। उनके परिवार ने अपने सभी संसाधनों को समाप्त कर दिया है, हम उनके इलाज के लिए धन जुटाने में मदद कर रहे हैं, हर महीने इम्यूनोथेरेपी की लागत 4.5 लाख तक पहुंचती है। कृपया इस लिंक को अधिक से अधिक लोगों को साझा करें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karnvir Bohra (@karanvirbohra)

    फरवरी 2022 में हुआ था कैंसर

     एक्टर ने बीते साल फरवरी में कैंसर होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और जब डॉक्टर के पास गए तो दो हफ्ते बाद पता चला कि वह कैंसर से गुजर रहे है, जोकि लास्ट स्टेज में है।

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Raghave की मदद के लिए आगे आए एक्टर मोहसिन खान, कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मांगे पैसे

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के विजेता के नाम से देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाया पर्दा, बताया किसे मिलेगी ट्रॉफी!