Vaibhav Raghave की मदद के लिए आगे आए एक्टर मोहसिन खान, कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मांगे पैसे
टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) पिछले एक साल से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं। वह कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब एक्टर मोहसिन खान उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mohsin Khan Vaibhav Raghave: टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) पिछले साल सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हुए है। हालांकि इलाज के कुछ वक्त बाद वह रिकवर हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कैंसर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है। वह कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब एक्टर की मदद के लिए उनके दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मोहसिन खान आगे आए हैं।
वैभव के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं मोहसिन खान
मोहसिन खान ने वैभव संग एक तस्वीर शेयर की है और लिखा 'हैलो दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त और भाई वैभव कुमार सिंह राघव के लिए फंड इकट्ठा कर रहा हूं। वह एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे हैं और लास्ट स्टेज में हैं। उनका मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हाल ही विभू के पिता का निधन हो गया था। आज मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सभी मेरे साथ उसके संग खड़े हों। प्लीज विभू का इंस्टा पेज भी चेक करें। आपको याद होगा साल 2022 में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी वैभव राघव के लिए अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई थी।
बीते साल फरवरी में दी थी कैंसर होने की खबर
निशा और उसके कजिन्स और सावधान इंडिया जैसे टेलीविजन शो कर चुके वैभव ने बीते साल फरवरी में कैंसर होने की खबर दी थी। एक्टर ने खुलासा किया था कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और जब डॉक्टर के पास गए तो दो हफ्ते बाद पता चला कि वह कैंसर से गुजर रहे है, जोकि लास्ट स्टेज में है। इतना ही नहीं वीडियो शेयर कर वैभव रो पड़े थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी जिंदगी में सब उलट-पुलट जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।