Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Raghave की मदद के लिए आगे आए एक्टर मोहसिन खान, कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मांगे पैसे

    टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) पिछले एक साल से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं। वह कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब एक्टर मोहसिन खान उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 06 Feb 2023 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Mohsin Khan, Vaibhav Raghave, Vaibhav Raghave Cancer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mohsin Khan Vaibhav Raghave: टीवी एक्टर वैभव राघव (Vaibhav Raghave) पिछले साल सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हुए है। हालांकि इलाज के कुछ वक्त बाद वह रिकवर हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कैंसर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है। वह कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब एक्टर की मदद के लिए उनके दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मोहसिन खान आगे आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं मोहसिन खान

    मोहसिन खान ने वैभव संग एक तस्वीर शेयर की है और लिखा 'हैलो दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त और भाई वैभव कुमार सिंह राघव के लिए फंड इकट्ठा कर रहा हूं। वह एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे हैं और लास्ट स्टेज में हैं। उनका मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    हाल ही विभू के पिता का निधन हो गया था। आज मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सभी मेरे साथ उसके संग खड़े हों। प्लीज विभू का इंस्टा पेज भी चेक करें। आपको याद होगा साल 2022 में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी वैभव राघव के लिए अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई थी।

    बीते साल फरवरी में दी थी कैंसर होने की खबर

    निशा और उसके कजिन्स और सावधान इंडिया जैसे टेलीविजन शो कर चुके वैभव ने बीते साल फरवरी में कैंसर होने की खबर दी थी। एक्टर ने खुलासा किया था कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और जब डॉक्टर के पास गए तो दो हफ्ते बाद पता चला कि वह कैंसर से गुजर रहे है, जोकि लास्ट स्टेज में है। इतना ही नहीं वीडियो शेयर कर वैभव रो पड़े थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी जिंदगी में सब उलट-पुलट जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by VIBHU k RAGHAVE ✨ विभु राघव (@vibhuzinsta)

    यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2023: बियॉन्से से लेकर हैरी स्टाइल्स तक, यहां देखें ग्रैमी अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट देखें

    यह भी पढ़ें-  तलाक के बाद अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं आमिर खान के भांजे Imran Khan? खूबसूरती देख नहीं हटेगी निगाहे