Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बर्बाद हो जाऊंगा अगर....', Isha Malviya संग रिश्ते को लेकर Abhishek Kumar की दो टूक

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय अपने ब्रेकअप के बाद जब लाफ्टर शेफ के बाद साथ आए तो हर कोई हैरान रह गया। पति पत्नी और पंगा के बाद तो फैंस इस बात पर यकीन करने लगे कि उनका पैचअप हो गया है। अब इस पूरे मामले पर अभिषेक कुमार ने जवाब दिया है और बताया है कि वह ईशा के साथ दोबारा रिश्ते में आए हैं या नहीं।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेलीविजन पर अगर किसी के रिश्ते की धज्जियां उड़ी हैं, तो वह अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय है। सरगुन मेहता के शो 'उड़ारिया' के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। जब ये दोनों बिग बॉस 17 में नजर आए, जहां शुरुआत से ही दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ ईशा का कहना था कि अभिषेक बहुत ही ज्यादा टॉक्सिक हैं, तो वहीं उन्होंने भी एक्ट्रेस पर चीटिंग का आरोप लगाया था। दोनों की बात बनती इससे पहले ही सलमान खान के शो में चिंटू उर्फ समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई और उनकी बात और बिगड़ गई। इस शो से निकलने के बाद अभिषेक और समर्थ दोनों का ही ईशा से रिश्ता खत्म हो गया और तकरीबन डेढ़ साल तक वह साथ नहीं आए।

    हालांकि, इस साल कलर्स के सेमी फिनाले में जब ईशा की सरप्राइज एंट्री हुई तो अभिषेक ने खुले दिल से उनका स्वागत किया। इसके बाद लगातार दोनों जिस तरह से साथ आ रहे हैं, उसे लेकर उनके रिश्ते पर एक बार फिर से चर्चा हो गई, जिस पर अब अभिषेक कुमार ने चुप्पी तोड़ दी है।

    एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आए अभिषेक-ईशा?

    म्यूजिक वीडियो के बाद अब हाल ही में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कलर्स के एक और शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। पति और पत्नी के इस शो में इस एक्स कपल को देखकर वह काफी हैरान हुए। फैंस को ये लग रहा है कि उनका पैचअप हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।अभिषेक ने डेटिंग के रूमर्स पर फुल स्टॉप लगाते हुए कहा टेली टॉक इंडिया से कहा,

    यह भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के रिश्ते में आई दरार? इंस्टा पर किया अनफॉलो

     "बिग बॉस के बाद हम दोनों को साथ में काम करने के कई ऑफर आए, लेकिन हम कम्फर्टेबल नहीं थे, क्योंकि हमारे पास्ट इश्यू थे। हालांकि, लाफ्टर शेफ का जब एपिसोड आया, तो कलर्स के कई सीनियर लोगों ने हमें ये समझाया की हम प्रोफेशनल हैं। हमें अपने पास्ट को साइड में रखना चाहिए और साथ में काम करना चाहिए। हमने उनकी बात को समझा और हम लकी हैं कि हम प्रोफेशनली तौर पर साथ में काम कर रहे हैं। बिग बॉस को खत्म हुए ढाई साल हो चुके हैं अब हम कम्फर्ट जोन में हैं"।

    Photo Credit- Instagram

    अभिषेक ने कहा लाइन क्रॉस नहीं करनी है

    अभिषेक कुमार ने इस बातचीत में ये भी बताया कि किस तरह से दोनों के परिवारवालों ने उन्हें साथ में काम करने के लिए सपोर्ट किया, लेकिन वह अपने प्रोफेशन से ज्यादा बिल्कुल भी बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा,"बस हमें इतना पता है कि लाइन क्रॉस नहीं करनी है, अगर क्रॉस की तो बर्बाद हो जाएंगे। हम बस काम के लिए मिलते हैं, उसके बाद घर जाकर एक-दूसरे से बात भी नहीं करते हैं"।

    Photo Credit- X Account

    अभिषेक ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म करते हुए बताया कि फिलहाल वह सिंगल हैं और अभी रोमांटिक तौर पर किसी के साथ भी इन्वोल्व नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बात यहां तक पहुंच गई...' Saiyaara फिल्म में रिप्लेस किए जाने पर Isha Malviya ने किया रिएक्ट

    comedy show banner
    comedy show banner