एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के रिश्ते में आई दरार? इंस्टा पर किया अनफॉलो
काफी समय पहले ब्रेकअप कर चुके ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने खूब धमाल मचाया था। इसके बाद वो लाफ्टर शेफ में भी थोड़ी ही देर के लिए ही सही लेकिन नजर आईं। इनका एक गाना भी आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रेमी अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) को हाल ही में ब्रेकअप के बाद म्यूज़िक वीडियो "नी तू बार बार" के लिए फिर से साथ देखा गया। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में भी नज़र आ चुके इस जोड़े के बीच सार्वजनिक झगड़ों की खबरें आम हैं। उनकी पहली मुलाक़ात "उड़ारियां" (Udaariyan) के सेट पर हुई थी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन जल्द ही इनके रिश्ते में खटास आ गई और ईशा ने पहले आरोप लगाया था कि अभिषेक ने उनके रिश्ते के दौरान उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था।
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया?
अभिषेक इसके बाद समर्थ जुरेल के साथ लाफ्टर शेफ्स -अनलिमिटेड फन में नजर आए। बता दें कि अभिषेक से ब्रेकअप के बाद ईशा ने कुछ समय के लिए समर्थ को भी डेट किया था। लेकिन बाद में उससे भी ब्रेकअप हो गया था। ईशा भी लाफ्टर शेफ में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें- 'बात यहां तक पहुंच गई...' Saiyaara फिल्म में रिप्लेस किए जाने पर Isha Malviya ने किया रिएक्ट
कुकिंग शो के लिए की थी दोस्ती?
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ईशा और अभिषेक की दोबारा बढ़ती नजदीकी ने समर्थ को परेशान कर दिया है। ईशा के एक्स समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक को अनफ़ॉलो कर दिया है। वहीं अभिषेक ने भी समर्थ को अनफॉलो मार दिया है।
बिग बॉस 17 में अपनी ऑन-स्क्रीन झगड़े के लिए जाने जाने वाले समर्थ और अभिषेक दोस्त बन गए थे और कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ़्स 2 में भी उनकी जोड़ी बनी थी। लेकिन अब, उनकी दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है। हालांकि इसकी असली वजह अभी पता नहीं है, लेकिन यह ईशा मालवीय से जुड़ी हो सकती है।
बता दें कि अभिषेक से अलग होने के बाद, ईशा ने कथित तौर पर 2022 में समर्थ को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को निजी रखा। लेकिन उन्होंने खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।