Saiyaara के लिए पहली पसंद नहीं थीं Aneet Padda, इस टीवी एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी फिल्म?
फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने अपनी ऐतिहासिक कामयाबी से हर किसी को हैरान किया है। इस रोमांटिक थ्रिलर से एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने भी काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनीत फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं और एक टीवी एक्ट्रेस को सैयारा ऑफर की गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने अपनी शानदार कहानी और गानों से हर किसी का दिल जीत लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपनी कमाल की एक्टिंग की के दम पर हर किसी को इंप्रेस किया है। खासतौर पर अनीत ने वाणी बत्रा के भूमिका में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैयारा के लिए मेकर्स की पहली पसंद अनीत पड्डा नहीं थीं। खबर है कि उनसे पहले इस मूवी का ऑफर एक टीवी एक्ट्रेस को दिया गया था, जो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी सैयारा
बीती 18 जुलाई को सैयारा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और अब तक ये मूवी थिएटर्स में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। स्टार कास्ट के आधार पर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी अपने काम से हर किसी का दिल जीता है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सैयारा के लिए अनीत को पहले नहीं चुना गया था। उनसे पहले ये मूवी टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को ऑफर हुई थीं। जी हां ये वही ईशा हैं, जो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आई थीं। इसके अलावा बतौर एक्ट्रेस वह उड़ारियां जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। हालांकि, ईशा मालवीय किसी कारणवर्ष सैयारा की वाणी बत्रा नहीं बन पाई और बाद में अनीत पड्डा की झोली में ये रोल गया।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके बाद जो हुआ उसको हर कोई गवाह है। क्योंकि सैयारा की सफलता से अनीत के एक्टिंग करियर में बड़ा फेरबदल आया है। इस मूवी से वह अब नेशनल क्रश बन गई हैं और ये माना जा रहा है कि अनीत पड्डा बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार भी बन सकती हैं।
सैयारा ने रचा इतिहास
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने अब तक रिलीज के 25 दिनों में 320 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं ग्लोबली ये मूवी 500 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कर चुकी है। इसके साथ ही सैयारा ने अपनी कमाई से इतिहास रचते हुए डेब्युडांट के लिए सबसे अधिक कारोबार करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।