Saiyaara की सक्सेस पार्टी में दिखी Ahaan और अनीत की रियल लाइफ केमिस्ट्री, एक्ट्रेस को किस करते नजर आए कृष कपूर
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है। इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए टीम ने शनिवार को मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इस बीच अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने कई लोगों का ध्यान खींचा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसे हर तरफ से प्यार मिल रहा है। हाल ही में इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक सक्सेस पार्टी का आयोजन भी किया गया था।
फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की खुशी
इस पार्टी से दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अहान पांडे बड़े ही प्यार से अनीत के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। फैंस ये मोमेंट देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। इस वीडियो को अहान पांडे के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह अंदाज़ उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते और दोस्ती को दर्शाता है। इस प्यार भरे अंदाज़ को देखकर फैन्स भावुक हो गए और एक फैन ने कमेंट किया, "चिल्ला रहा हूं मैं ... दूसरे ने लिखा- खुशी के मारे पागल हो रहा हूं। तीसरे ने लिखा- दोनों ही बहुत प्यारे हैं। एक अन्य ने कमेंट किया- एक दोस्ती वाली किस, कुछ भी स्पेशल नहीं।
यह भी पढ़ें- Ahaan Panday की मां के साथ वायरल हो रही Aneet Padda की लास्ट चैट, लिखा- 'आपसे सीख रही...'
OMG THE WAY AHAAN KISSED ANEET'S FOREHEAD SO CASUALLY IM NOT OKAY pic.twitter.com/wMvxRGvEy0
— م (@zoyarants) August 10, 2025
अहान की मां ने शेयर की कई सारी तस्वीरें
इस बीच, अहान की मां डीन पांडे ने 'सैयारा' की सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा प्यारा बेटा अपने डायरेक्टर से नजरें नहीं हटा पा रहा है, मैं उसके लिए उसके प्यार और लगाव को देख सकती हूं। तुम्हें हमारी ज़िंदगी में पाकर बहुत-बहुत शुक्रिया mohitsuri तुम सबसे बेहतरीन हो, तुम जादुई हो sumanaghoshs तुम एक गुड़िया हो और बेहद प्यारी हो, शुक्रिया और तुम्हारे लिए बहुत-बहुत खुश हूं, तुमने कर दिखाया। मेरे shanoosharmarahihai, मुझे तुमसे बहुत प्यार है, तुमसे कहने के लिए बहुत कुछ है, जल्द ही तुम्हारे साथ बैठकर दिल से आभार व्यक्त करूंगी। मेरे अहान के साथ रहने के लिए शुक्रिया, लव यू।"
इन कलाकारों ने भी किया काम
इसके बाद उन्होंने अहान और अनीत की भी बड़े प्यारे शब्दों में प्रशांसा की। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, 'सैयारा' ने दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जबकि वैश्विक कुल कमाई अब 500 करोड़ रुपये से ऊपर है। अहान और अनीत के अलावा, इस फिल्म में आलम खान, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर, राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।