Ahaan Panday की मां के साथ वायरल हो रही Aneet Padda की लास्ट चैट, लिखा- 'आपसे सीख रही...'
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्श कर लिया है। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों के बीच रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत बॉन्ड है। हाल ही में अहान की मां का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया। फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है।
वायरल हो रहा अनीत पड्डा का मैसेज
इसके बाद से हर कोई ये जानने का इच्छुक है कि अहान रियल लाइफ में किसे डेट कर रहे हैं। बीते दिनों इनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद से ऐसा अफवाह उड़ी कि अहान और अनीत आपस में एक-दूसरे के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों असल जिंदगी में भी डेट कर रहे हैं। वहीं अनीत, अहान पांडे की मां डीन पांडे के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। डीन के साथ उनकी इंस्टाग्राम चैट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 'ये आपके लिए', Saiyaara की सक्सेस पर Ahaan Panday ने पहली बार किया रिएक्ट, दादी को समर्पित की फिल्म
अहान की मां के पास आ रहे कई सारे मैसेज
डीन पांडे ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया कि उन्हें अहान के डेब्यू को लेकर कितने सारे मैसेजेस आ रहे हैं। इस बीच कुछ फैंस की निगाहें अनीत पड्डा के साथ उनकी बातचीत पर जाकर टिक गई। दरअसल अनीत का जो अनसीन मैसेज डीन की चैट में पड़ा था उसमें उन्होंने लिखा है,"आपसे सीख रही हूं।"
What is she learning from mama Panday? 🙂↕️
How to handle her son? 😭#AneetPadda #AhaanPanday #Ahneet pic.twitter.com/nA0bcmLTKS
— Fariha Oithry (@oithry) August 7, 2025
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
अब फैंस कहां इस मौके को छोड़ने वाले। एक यूजन ने लिखा,"वह मम्मा पांडे से क्या सीख रही है? उनके बेटे को कैसे संभालना है? " एक अन्य ने लिखा, "ये दोनों प्यार है।" एक अन्य टिप्पणी में लिखा था,"इसलिए मैं अब उनके बारे में लिखने के लिए खुद को रोक नहीं सकता, जब दो करीबी दोस्त/सबसे अच्छे दोस्त साथ हो और उनके साथ उनकी मां का आशीर्वाद और समर्थन होता है, तो आप इसे 'डील डन' के रूप में ले सकते हैं।"
दोनों साथ में शॉपिंग भी गए
अहान पांडे की मां के साथ अनीत पड्डा की बॉन्डिंग 'सैयारा' के फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। हाल ही में, दोनों को अहान के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तीनों मुंबई के एक मॉल में डायर शोरूम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क पहना हुआ था। लेकिन वीडियो के वायरल होते ही इसे उनकी डेटिंग के साथ जोड़ा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।