'पैर नहीं टूटे... ' Saiyaara देखने के बाद थिएटर से वायरल हुए वीडियो पर अहान पांडे के ऑनस्क्रीन पिता का रिएक्शन
अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा (Saiyaara) फिल्म 18 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म देखने के बाद लोगों का अजीब सा रिएक्शन था। सोशल मीडिया पर इसके कई सारे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें लोग रोते हुए नजर आ रहे थे। अब मूवी में काम कर चुके एक एक्टर ने पीआर टीम की पोल खोल दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचाए हुए है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 306.60 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लिया है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था।
वरुण बडोल ने निभाया था पिता का रोल
बता दें कि मूवी को लेकर कोई खास मार्केटिंग नहीं की गई थी लेकिन इसकी पीआर स्ट्रेटजी ने खूब काम किया। सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियो आए जिसको देखने के बाद लोग ये जानने के इच्छुक हो गए कि आखिर ऐसा क्या है मूवी में जिसे देखकर हर कोई रोए जा रहा है। भले ही अपनी पीआर स्ट्रेटजी के दम पर फिल्म ने बहुत अच्छा कमा लिया हो लेकिन फिल्म में काम कर चुके कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। वरुण बडोला जिन्होंने फिल्म में अहान के पिता का रोल निभाया था ने इस बारे में अपनी एक अलग राय पेश की।
यह भी पढ़ें- 'धोखेबाज है', Saiyaara की शूटिंग के बाद अहान ने मोहित सूरी को भेजी ऐसी चीज, पहले देख लेते तो नहीं करते कास्ट
मोहित सूरी ने डायरेक्ट की थी फिल्म
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसमें अकेले भारत में 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई हुई है। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इसके कई सारे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें कुछ फैंस हॉल में बेहोश हो रहे थे तो कुछ बेकाबू होकर रो रहे थे। वहीं कुछ एक तो ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचे तो कईयों ने अपनी कमीजें तक फाड़ डाली।
हमें पता नहीं था - वरुण
एक तरफ जहां निर्माता अक्षय विधानी और निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि फिल्म देखकर लोगों का जो रिएक्शन आया वो स्वाभाविक था न कि बनावटी। वहीं वरुण बडोला ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में सारे राज खोल दिए। उन्होंने बताया, "जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हमने सोचा भी नहीं था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी लेकिन रिलीज के तीसरे दिन, जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, तब हमें एहसास हुआ कि यह बड़ी हिट हो गई है। मैंने अभी तक सैयारा नहीं देखी है।"
वायरल हुए थे कई सारे वीडियो
थिएटर्स से वायरल हो रही वीडियोज पर बात करते हुए वरुण ने कहा, "तीसरे-चौथे दिन तक फिल्म की चर्चा होने लगी थी। मैंने इंस्टाग्राम पर लोगों का उत्साह देखा। लोग जो चूड़ियां तोड़ रहे थे, छातियां पीट रहे थे। मुझे लगता है प्रमोशन टीम थोड़ी ज्यादा ही आगे बढ़ गई, IV ड्रिप लगा दी। उन लोगों को जरूर कंटेंट देने के लिए कहा गया होगा। शुक्र है, लोगों के पैर नहीं टूटे और वे फिल्म देखने के लिए रेंगते हुए नहीं गए।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।