Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अहान छपरी है...' Mohit Suri ने सैयारा एक्टर को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा - 'उसने सारे वीडियो डिलीट किए'

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:48 AM (IST)

    सैयारा का क्रेज है कि लोगों के दिमाग से उतर ही नहीं रहा। पिछले दो हफ्तों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अभी भी ये काम लगातार जारी है। वहीं फिल्म के निर्देशक भी इसकी सक्सेस से बहुत खुश हैं। एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि अहान ने अभी अपना टैलेंट पूरा दिखाया नहीं है।

    Hero Image
    मोहित सूरी ने की अहान पांडे की तारीफ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू के बाद अहान पांडे ने सभी का दिल जीत लिया। मूवी के बाद फिल्म के स्टार्स और गानों को भी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। वैसे तो अनीत और अहान दोनों ही फिल्म के लिए न्यूकमर हैं लेकिन अहान का थोड़ा बॉलीवुड कनेक्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो फ्रंट बेंचर्स के लिए डांस करता है - मोहित सूरी

    अब फिल्म की सक्सेस के बाद मोहित सूरी ने इस पर रिएक्ट किया है। मोहित ने कहा कि अहान बहुत बड़े टिक टॉकर हैं और उनका छपरी स्टाइल इसलिए छुपा रह गया क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड यही थी। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में मोहित सूरी ने कहा कि अहान पांडे एक सच्चे ‘टिकटॉकर’ हैं, जो गेयटी गैलेक्सी में ‘फ्रंट बेंचर्स के लिए डांस करते हैं’।

    यह भी पढ़ें- भतीजे मोहित सूरी की Saiyaara छोड़ महेश भट्ट को अच्छी लगी अनुपम खेर की फिल्म कहा- ' आजकल ओरिजनल चीजें...'

    अभी डिलीट कर दिए वीडियो

    मोहित ने बताया कि अहान ने मूवी की रिलीज से पहले अपने सारे वीडियोज डिलीट कर दिए। मोहित बोले,'जिस तरह वो डांस करते हैं। वह फ्रंट बेंच पर बैठने वालों के लिए नाचते हैं। आपने वो वीडियोज देखे नहीं है जो उसने अब हटा दिए। टिकटॉकर है ये लड़का। फुल छपरी है। एकदम भरा हुआ। गैटी गैलेक्‍सी वाला लड़का जो बांद्रा में है।'

    लेकिन दर्शकों को उनका वो पहलू नजर नहीं आया क्योंकि सैयारा में इसकी जरूरत नहीं थी। अनीत की एक कॉमिक साइड भी है। उसने मुझे फोन किया और अपनी मां की नकल उतारी, जो उसे पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने पर डांट रही थीं। मैं वीडियो कॉल पर अपनी हंसी रोक नहीं पाया।"

    वायरल हुए थे अहान के वीडियोज

    हालांकि मोहित सूरी ने अहान की तारीफ भी की और कहा कि वह उन सभी नए कलाकारों से कहीं बेहतर हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है। अहान पांडे का बीते दिनों एक डब्शमैश काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो शाह रुख खान की मूवी का एक डायलॉग दोहराते हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा अपनी बहन अलाना की शादी के रिसेप्शन में अनन्या पांडे के साथ उन्होंने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    यह भी पढ़ें- क्या Saiyaara ने बिगाड़ा Aashiqui 3 का खेल, बदली जा रही कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म की कहानी?