Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये आपके लिए', Saiyaara की सक्सेस पर Ahaan Panday ने पहली बार किया रिएक्ट, दादी को समर्पित की फिल्म

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    Ahaan Panday On Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता पांडे की फिल्म सैयारा ने सफलता का एक नया अध्याय लिखा है। अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर अहान ने अब पहली बार रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया है और सैयारा की सफलता फैमिली के एक शख्स को समर्पित की है।

    Hero Image
    सैयारा स्टार अहान पांडे (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिलीज की तीसरे सप्ताह में एंट्री मारने वाली फिल्म सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब हुई है। इस मूवी ने अपनी सफलता से हर किसी को चौंकाया है। अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) ने सैयारा के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। सैयारा से रातोंरात स्टार बनने वाले अहान ने अब फिल्म की सफलता पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अहान पांडे ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस मूवी की सक्सेस को अपनी स्वर्गवासी दादी मां को समर्पित किया है।

    अहान ने दादी को डेडिकेट की सैयारा 

    सैयारा अपार सफलता के बाद अहान पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें फिल्म से उनकी तस्वीर शामिल हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में अहान ने लिखा है- मुझे इस बात अंदाजा भी नहीं था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं। काश आज वह जिंदा होती तो क्रिस को देख पातीं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा दादी मेरी ये सब देखकर वहां से जरूर मुस्कुरा रहीं होंगी। ये आपके लिए है दादी। मुझे नहीं पता कि मेरा आगे क्या होगा, लेकिन मैं अपने लिए आप सब द्वारा दिया गया प्यार महसूस कर रहा हूं। भविष्य में दोगुनी मेहनत करुंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

    ये भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 20: खत्म नहीं हुआ सैयारा का दबदबा! 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हुई शानदार कमाई

    मेरे अंदर एक बच्चा भी रहता है, जिसे मैं हमेशा जिंदा रखूंगा और उम्मीद है कि आप इस बच्चे को खुश करते रहेंगे। इस चमत्कार के लिए आप सभी का शुक्रिया, काश मैं आप सब को गले लगा पाता, तेरा बिना तो कुछ ना रहेंगे। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से अहान पांडे ने सैयारा की ऐतिहासिक सफलता के बाद अपने दिल की भावनाओं को उजागर किया है। अहान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। 

    कमाई में सैयारा ने बनाया रिकॉर्ड

    दरअसल सैयारा डेब्युटांट के तौर पर फिल्म जगत की सबसे अधिक कमाई करने वाली एकमात्र मूवी बन गई है। अब तक सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 310 करोड़ के आसपास कारोबार किया है, जबकि दुनियाभर में ये मूवी 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है, जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। 

    ये भी पढ़ें- 'पैसा ही सबुकछ...' Saiyaara को लेकर Anupam Kher का बयान फिर वायरल, Tanvi The Great की असफलता से नाराज एक्टर?