Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rubina Dilaik के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव पर भड़के पति Abhinav Shukla, कहा- 'मर्द बनो...'

    Rubina Dilaik ने छोटी बहू एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) को कई सालों तक डेट किया था। मगर साल 2013 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये थे। रुबीना से ब्रेकअप के सालों बाद अविनाश सचदेव ने कहा था कि एक्ट्रेस काफी पॉजेसिव थीं। अब अविनाश के इस स्टेटमेंट पर रुबीना के पति और Abhinav Shukla का रिएक्शन सामने आया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 04 May 2024 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    रुबीना दिलैक के एक्स पर भड़के अभिनव शुक्ला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को टीवी सीरियल छोटी बहू से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में रुबीना के साथ अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) ने लीड रोल निभाया था। शो में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था। देखते ही देखते दोनों टीवी के पावर कपल कहे जाने लगे, लेकिन साल 2013 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। कहा जाता है कि अविनाश ने एक्ट्रेस को चीट किया था।

    बीते दिनों एक इंटरव्यू में अविनाश सचदेव ने एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक के बारे में बात की और उन्हें पॉजेसिव और इनसिक्योर बताया था। अविनाश के इस बयान के बाद अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने चुप्पी तोड़ी है।

    अविनाश सचदेव को अभिनव की नसीहत

    सुभोजित घोष के साथ बातचीत में अभिनव शुक्ला ने अविनाश सचदेव पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें पास्ट रिलेशनशिप से उबरने की सलाह दी। एक्टर ने कहा, "मैं हर यंगस्टर्स को सलाह दे रहा हूं जो डेट कर रहे हैं, रिलेशनशिप में हैं और अपनी जिंदगी को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, जब रिलेशनशिप खत्म हो जाता है तो यह खत्म हो जाता है। मर्द बनो। उस लड़की के बारे में बात मत करो। पिछली बातों के बारे में कोई बात मत करो, क्योंकि इससे कुछ नहीं होगा।"

    अभिनव शुक्ला ने ब्रेकअप पर कही ये बात 

    अभिनव शुक्ला ने आगे कहा, "जो खत्म हो गया है, बस खत्म हो गया। 'जब हमने ब्रेकअप कर लिया, लेकिन हम अभी भी दोस्त हैं'। यह हॉलीवुड से आया है। आप दोस्त नहीं रह सकते हैं, क्योंकि अगर आपका उस शख्स के साथ ब्रेकअप होता है, जिसके साथ आपकी भावनाओं जुड़ी होती हैं तो आप उनके साथ दोस्त नहीं रह सकते हैं। इसलिए उनसे दूर रहो।"

    Rubina Dilaik Abhinav Shukla

    यह भी पढ़ें- रात में उठ-उठकर रोती थीं रुबीना दिलैक, बेटियों के जन्म के बाद हो गई थीं परेशान, पति को लेना पड़ा ये फैसला

    अविनाश की बातों पर ध्यान नहीं देते अभिनव

    अभिनव ने यह भी कहा कि अविनाश उनकी पत्नी के बारे में क्या कह रहे हैं, इनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बकौल अभिनेता, "अगर आप पास्ट में जी रहे हैं तो आप समस्याओं को क्रिएट कर रहे हैं। उन्होंने क्या कहा, मैं उस पर ध्यान नहीं देता हूं। वह मुझे नहीं बता सकते हैं कि वह (रुबीना) किस तरह की हैं।" अभिनव ने यह भी बताया कि अविनाश जो कुछ भी कहते हैं, वह और रुबीना कभी इस बारे में डिस्कस नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rubina Dilaik की एक जुड़वा बेटी के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस- मेरी जान ही निकल गई