Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में उठ-उठकर रोती थीं रुबीना दिलैक, बेटियों के जन्म के बाद हो गई थीं परेशान, पति को लेना पड़ा ये फैसला

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 11:48 AM (IST)

    रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की जानी- मानी अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने बीते साल दो बेटियों को जन्म दिया। रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला बच्चियों के आने से बेहद खुश थे लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के बारे में बताया है। रुबीना दिलैक ने बताया कि एक वक्त था जब वो रात में उठ- उठ कर रोती थीं।

    Hero Image
    बेटियों के जन्म के बाद परेशान हो गई थीं रुबीना दिलैक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बीते कुछ महीनों पहले दो बेटियों के माता-पिता बने हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ बच्चों की अपडेट शेयर करती हैं। वहीं, अब उन्होंने दो बेटियों के जन्म के बाद होने वाली परेशानी पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए मदरहुड का दौर काफी मुश्किलों भरा रहा। यहां तक कि वो रात में अचानक उठ कर रोने लगती थीं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबीना दिलैक ने बीते साल नवंबर में बेटियों जीवा और एधा को जन्म दिया था। ट्विंस होने की वजह एक्ट्रेस को दोनों बच्चियों को संभालने में शुरुआत में काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में शामिल होगी टीवी की ये फेमस बहू? 'बिग बॉस' में मचा चुकी है तहलका

    रुबीना का मुश्किलों भरा दौर

    रुबीना दिलैक ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि बेटियों के जन्म के बाद उन्हें पूरी नींद नहीं मिल पाती थी। ऐसे में वो रात में उठ- उठ कर रोती थीं। उनकी परेशानी को देखकर पति अभिनव शुक्ला ने उन्हें अलग कमरे में सोने की सलाह भी दी, लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी बात नहीं मानी, क्योंकि वो बच्चियों को अकेले छोड़ना नहीं चाहती थीं। ऐसे में एक ऐसा वक्त आया जब उन्होंने पूरी तरह गिव अप कर दिया।

    जब टूट गईं रुबीना

    रुबीना दिलैक ने बताया, ''मुझे रात को नींद नहीं आती। एक ऐसा समय आया जब मैं पूरी तरह टूट गई थी। मेरा मतलब है, मुझे लग रहा था कि मुझे मदद की जरूरत है। मैं रात को उठकर रोती थी। मैं उठते-बैठते रो रही थी। मैं समझ नहीं पा रही थी। मुझे नींद नहीं आ रही है, तो एक दिन अभिनव ने कहा, 'चलो ऐसा करते हैं। मैं एक बेटी के साथ सोता हूं। मां दूसरी बेटी को दूसरे कमरे में ले जाएंगी। तुम अलग कमरे में सो जाओ।’ और ये बातचीत पिछले 10 दिनों से चल रही थी।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के इस पॉपुलर कंटेस्टेंट की पत्नी नए सीजन में मचाएंगी तहलका? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिय

    रुबीना को नहीं आती थी नींद

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। मेरा दिल नही लग रहा है। हालांकि मुझे दूसरे कमरे में जाकर सोना होगा ताकि एक बार मुझे एक रात की पूरी नींद मिल सके। अगर मुझे 3 से 4 घंटे मिलेंगे तो शायद मैं थोड़ा बेहतर महसूस करूंगी। मुझे आराम की या शायद 4 घंटे की अच्छी नींद मिलेगी। मेरा दिल नही लग रहा है। इसलिए 10वें दिन अभिनव ने मुझे दूसरे कमरे में सोने के लिए जबरदस्ती भेजा और कहा, 'मैं ध्यान रखूंगा, जाओ सो जाओ।''