Horror Show: एक आंख बंद करके देखना पड़ता था ये हॉरर शो, कभी भी कहीं से निकल आता था हाथ और कटा सिर
कई सालों पहले एक ऐसा हॉरर शो आया था जिसने टेलीविजन पर 20 साल राज किया। इसके भूतिया किरदार और बैकग्राउंड म्यूजिक इतने डरावने थे कि दर्शक कई दिनों तक कांपते थे। Horror Show एक आंख बंद करके देखना पड़ता था। इस हॉरर शो का हिस्सा बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी बने थे।

टरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हॉरर फिल्में और शोज देखने का क्रेज ऑडियंस में काफी है। ऐसे में मेकर्स की भी पूरी कोशिश रहती है कि वह ऑडियंस को काफी डराए। अब तक जी फाइल्स से लेकर लाल इश्क-आपबीती और श्शश्श्श..कोई है जैसे कई ऐसे शोज आए, जिनसे ऑडियंस ने काफी उम्मीदें लगाई थी। इंडिया में बने इन शोज की शुरुआत तो बहुत धांसू हुई, लेकिन धीरे-धीरे भूत महज एक मजाक बनकर रह गए और ऑडियंस बोर हो गई।
हालांकि, इन बोरिंग हॉरर शोज के बीच एक ऐसा शो भी आया था, जिसने टेलीविजन पर 20 साल राज किया। शो का बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर उसमें भूतिया किरदार इतने डरवाने थे कि टीवी पर देखा गया विजुअल दिमाग से कई-कई दिनों तक नहीं जाता था। उस शो का भूत इस कदर दिमाग पर हावी हो जाता था कि ऐसा लगता था कि बस जमीन या आसमान कहीं से भी डरावना चेहरा सामने आ जाएगा। खास बात ये है कि इस शो में ओम पुरी से लेकर बड़े-बड़े सितारों तक ने काम किया। कौन सा था वह शो चलिए आपको बताते हैं:
20 साल तक टीवी पर किंग था ये हॉरर शो
जिस शो के बारे में हम आपको बता रहे हैं अगर आज भी आप उसके क्लिप्स Youtube पर देख लिए, तो यकीन मानिए आपकी रातों की नींद उड़ना तय है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस शो की बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं साल 1995 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुई हॉरर एंथोलॉजी सीरीज 'आहट' की, जिसके टोटल 554 एपिसोड ऑनएयर हुए थे।
यह भी पढ़ें: 10 साल तक इस हॉरर शो ने घर-घर में फैलाई दहशत, एक आहट से भी निकल जाती थी चीखें
Photo Credit- Imdb
इस हॉरर शो के टोटल 6 सीजन आए थे, जिन्हें बी.पी. सिंह ने बनाया था। 20 साल तक ये हॉरर शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ था। वह इस शो को डर के कारण एक आंख बंद करके देखते थे, लेकिन टीवी के सामने से हटते नहीं थे। 90 के दशक के बच्चों के लिए तो ये बहुत ही यादगार शो है। 1995 में शुरू हुए इस शो का लास्ट एपिसोड 4 अगस्त 2015 में आया था। पहला-पांचवां और दूसरा सीजन जहां आधे घंटे आता था, वहीं तीसरा-चौथा और छठा सीजन 1 घंटे का आता था।
Youtube: Set India
बड़े-बड़े टीवी सितारों ने भी किया 'आहट' में काम
आम तौर पर बॉलीवुड स्टार्स छोटे पर्दे की तरफ रुख करने से घबराते हैं, यहां तक की सालों साल सीरियल करने वाले एक्टर्स भी बड़े पर्दे की तरफ भागते हैं, लेकिन ये एक ऐसा शो था, जिसमें टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी काम किया। इस एपिसोडिक शो का हिस्सा ओम पुरी, मंदिरा बेदी, टॉम ऑल्टर, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम, वीरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे बने। अगर आप भी ये शो देखना चाहते हैं, तो यूट्यूब पर आपको इसके कई सीजन के एपिसोड्स मिल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।