Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love is Forever में लगेगा रोमांस और थ्रिलर का तड़का, पहले नहीं देखी होगी ऐसी हॉरर कॉमेडी

    Love is Forever Review जिस तरह से साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिए हॉरर कॉमेडी वाला साल रहा। उसी तरह से साल 2025 भी धमाका करने के लिए तैयार है। पिछले साल रिलीज हुई मुंज्या स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 को लोगों ने खूब प्यार दिया। अब नए साल पर आ रही Love is Forever से भी मेकर्स को ऐसी ही उम्मीद है।

    By Jagran News Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 09 Jan 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    लव इज फॉरएवर मूवी रिव्यू (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज फॉरएवर (Love Is Forever) 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड की आम फिल्मों की स्टोरी से बहुत अलग है। सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का फिल्म में ऐसा संगम देखने को मिलेगा जो ऑडिएंस को बांधकर रखेगा। लव स्टोरी से लेकर हॉरर थ्रिलर तक का सफर तय करती फिल्म रोमांच का अद्भुत एहसास कराती है। फिल्म में ऐसे कई रोमांचक ट्विस्ट और टर्न हैं, जो दर्शकों को बहुत पसन्द आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी सिमरन और रोहित के बीच शुरू होती है। जो अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी करने वाले होते हैं लेकिन दुखद घटनाओं की एक सीरीज का उन्हें सामना करना पड़ता है। रोहित की मां की कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद, उसके पिता माया से दोबारा शादी कर लेते हैं, जिस पर रोहित को भरोसा नहीं होता। जब रोहित के पिता की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाती है, तो रोहित को माया की साजिश पर संदेह होता है।

    यह भी पढ़ें: नये साल की शुरुआत होगी हॉरर कॉमेडी के साथ, Love Is Forever लेकर आएंगे Ruslaan Mumtaz

    माया के विरोध के बावजूद, रोहित सिमरन से शादी कर लेता है। वे अपने हनीमून के लिए शिमला चले जाते हैं। लेकिन वहां ऐसी घटनाएं होती हैं कि दोनों हैरान रह जाते हैं। सिमरन के अतीत के बारे में जानकर रोहित परेशान हो जाता है। राज का किरदार ऐसा उभरकर सामने आता है जो दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग साबित होगा। आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    जहां तक अभिनय का सवाल है रोहित मेहरा की भूमिका में रुस्लान मुमताज ने नेचुरल एक्टिंग की है। सिमरन चोपड़ा की भूमिका में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है। राज वर्मा के किरदार में राहुल बी कुमार सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं। अपनी अदाकारी, एक्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। राज के पिता के रोल मे चंद्रप्रकाश ठाकुर, हीरोइन के पिता के रूप में मुश्ताक खान, नायिका की मां के रोल में गार्गी पटेल, धनीराम के रोल में जावेद हैदर, माया के रूप में गरिमा अग्रवाल और राणा के रोल में सलीम मुल्लानवर ने भी प्रभावित किया है।

    बेहतरीन निर्देशक साबित हुए एस श्रीनिवास

    एस श्रीनिवास का निर्देशन सटीक है। डीओपी राज शेखर नायडू ने कैमरावर्क बढ़िया किया है। म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान और गीतकार संजीत निर्मल ने बेहतरीन गाने तैयार किए हैं। लेखक राशिद कानपुरी की स्टोरी में नयापन है। एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ धांसू स्टंट्स डिजाइन किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Shah rukh की फिल्म 'डर' को टक्कर देने आ रही Love is forever? इस हॉरर कॉमेडी को देखकर सबकुछ जाएंगे भूल