Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh की फिल्म 'डर' को टक्कर देने आ रही Love is forever? इस हॉरर कॉमेडी को देखकर सबकुछ जाएंगे भूल

    साल 2024 को आप बॉक्स ऑफिस के लिए हॉरर कॉमेडी वाला साल भी कह सकते हैं। इस साल रिलीज हुई मुंज्या स्त्री 2 और फिर भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में कई बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अब जब हॉरर फिल्मों का दौर चल ही रहा है तो नए साल पर आपको एक और सरप्राइज मिलने वाला है। Love is Forever रिलीज होने वाली है।

    By Jagran News Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 27 Dec 2024 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    लव इज फॉरएवर लेकर आ रहे राहुल बी कुमार (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर राहुल बी कुमार की हॉरर फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर'(Love is forever) नए साल के मौके पर 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वो एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो एक लड़की को पसंद करता है। लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो जाती है। इसके बाद उसके जीवन में और क्या- क्या घटित होता है। इस फिल्म की कहानी में यही दर्शाया जाएगा। फिल्म की कहानी अब बन रही हॉरर फिल्मों से काफी अलग है।

    यह भी पढ़ें: नये साल की शुरुआत होगी हॉरर कॉमेडी के साथ, Love Is Forever लेकर आएंगे Ruslaan Mumtaz

    दरअसल इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट की हॉरर फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। पहले की हॉरर फिल्मों में अडल्ट सीन बहुत होते थे। आज की जनरेशन उस तरह की हॉरर फिल्में नहीं पसंद करती है। उन्हें अच्छा कंटेंट देखना पसंद है। मेकर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी में काफी बदलाव किए हैं और उनकी स्टोरी लाइन एकदम अलग है। इसमें सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है।

    कौन-कौन है को-स्टार?

    राहुल बी कुमार के अलावा फिल्म में रुसलान मुमताज और कर्णिका मंडल ने भी काम किया है। शूटिंग खत्म होने के बाद भी एक्टर काफी समय के लिए सेट पर रुके रहते थे। डायरेक्टर एस श्रीनिवास साउथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साउथ और बॉलीवुड के काम करने का तरीका बहुत अलग होता है।

    किसी सत्य घटना से इंस्पायर है फिल्म?

    मेकर्स का मानना है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद करने लग जाऐंगे। हालांकि फिल्म की कहानी उनसे काफी अलग है।

    एक्टर ने शेयर किया अपनी निजी एक्सपीरियंस

    वैसे तो आजकल भूत प्रेत पर कोई विश्वास नहीं करता लेकिन दस साल पहले राहुल बी कुमार के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने उन्हें ऐसा सोचने के लिए मजबूर कर दिया। एक्टर मुंबई से सटे एक इलाके ऐरोली से लौट रहे थे। रात के एक बज चुके थे और वो ऑटो में थे। थाने घोडबंदर के एक बस स्टॉप पर एक लड़की उन्हें अकेली खड़ी दिखाई दी। उन्होंने ऑटो वाले से लड़की की मदद करने की नियत से कहा कि उसे भी लिफ्ट दे दें। हालांकि ऑटो वाले ने जैसे ही ऑटो उसकी तरफ मोड़ा लड़की कहीं गायब हो गई।

    राहुल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो आने वाले समय में ‘हथौड़ा सिंह’, ‘जैकी भाई’जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कर्णिका मंडल और मिमोह चक्रवर्ती जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'प्यार की तलाश में खौफनाक चुड़ैल,' Aahat के बाद छोटे पर्दे पर आ रहा है भूतिया शो, टीजर है बेहद डरावना