Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaalidhar Laapata Review: कमियों के साथ भी उजली है फिल्म, चुनौती पर खरे उतरे अभिषेक बच्चन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    Kaalidhar Laapata Movie Review अभिषेक बच्चन लगातार अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स तो कर ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही वह इसका यूनिक प्रमोशन भी कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म कालीधर लापता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है। क्या आपके दिलों को छुएगी ये फिल्म नीचे पढ़ें पूरा रिव्यू

    Hero Image
    कैसी है अभिषेक बच्चन की OTT पर रिलीज कालीधर लापता/ फोटो- Imdb

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की रीमेक की कड़ी में अब कालीधर लापता आई है। यह साल 2019 में रिलीज तमिल फिल्‍म के.डी की रीमेक है। मूल फिल्‍म की लेखक और निर्देशक मधुमिता ने ही रीमेक बनाई है। यह फिल्‍म जी5 पर स्‍ट्रीमिंग के लिए उपलब्‍ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 साल का बच्चा पूरी करता है कालीधर की इच्छा

    कालीधर लापता की कहानी कालीधर (अभिषेक बच्‍चन) की जिंदगी के इर्दगिर्द है। उसे हेलोसिनेशन (hallucinations) की समस्‍या है। यानी जो नहीं होता है वो देखने और सोचने लगता है। वह अपना घर और जमीन बेचने को तैयार नहीं है। उसकी बीमारी का इलाज महंगी दवाइयां ही है। उसके दोनों छोटे भाई मनोहर (विश्‍वनाथ चटर्जी) और सुंदर (प्रियंक तिवारी) कर्ज में दबे हैं। कालीधर से छुटकारा पाने के लिए दोनों उन्‍हें कुंभ के मेले में छोड़ आते है। साथ ही खोया पाया शिविर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा देते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kaalidhar Laapata से पहले इन 5 मोस्ट अंडररेटेड मूवीज में दिखा Abhishek Bachchan का शानदार अभिनय, OTT पर देखें

    Photo Credit- Imdb

    भाइयों की तलाश में भटकते हुए कालीधर इटारसी जा रही बस में बैठता है। टिकट के पूरे पैसे न दे पाने की वजह से उसे उतार दिया जाता है। वह अनजान गांव पहुंचता है जहां उसकी मुलाकात आठ साल के अनाथ बालक बल्‍लू (दैविक बाघेला) से होती है।शुरुआती नोकझोंक के बाद दोनों में दोस्‍ती हो जाती है। कालीधर की इच्‍छाओं को पूरा करने में बल्‍लू मदद करता है। उधर, दोनों भाई जायदाद नहीं बेच पा रहे। वे कालीधर की तलाश करने में सरकारी अधिकारी सुबोध (मुहम्‍मद जीशान अयूब) की मदद लेते हैं। क्‍या वह कालीधर को खोज पाएंगे? क्‍या कालीधर वापस आएगा? कहानी इस संबंध में है।

    हिंदी रीमेक में किये गए हैं बस ये बदलाव

    कालीधर लापता की कहानी कुछ बदलावों को छोड़कर मूल फिल्‍म की तरह है। तमिल संस्करण में के.डी (मु रामास्वामी) 80 वर्षीय व्यक्ति है, जिसके बच्चे उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसे इच्छामृत्यु के माध्यम से मारने की योजना बनाते हैं, जबकि हिंदी संस्करण में कालीधर मध्यम आयु वर्ग का व्यक्ति है, जो हेलोसिनेशन से ग्रसित है।

    Photo Credit- Imdb

    रीमेक करते हुए मधुमिता को उत्‍तर भारत के परिवेश और कार्यशैली को समझने की जरूरत थी। चंद दृश्‍य सुसंगत नहीं लगते। जैसे भंडारे के खाने की जांच करने आया अधिकारी। कालीधर के बिरयानी खाने का अंदाज ऐसा है कि देखने वाले टूट पड़े यह पहलू खटकता है। इसी तरह कालीधर को बीमारी से ग्रसित बताया है, लेकिन लगता है लेखक बाद में खुद ही भूल गए कि उसे कोई बीमारी भी है। मसलन अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलने जाते हुए उसकी याददाश्‍त कायम रहती है।

    शुरुआत में फिल्‍म देखते हुए नाना पाटेकर अभिनीत फिल्‍म वनवास की भी याद आती है जहां पर एक पढ़ा लिखा परिवार डिमेंशिया (याददाश्‍त कमजोर पड़ना) की बीमारी से जूझ रहे अपने पिता को बनारस छोड़ने आता है। वहां उसकी मुलाकात एक युवा अनाथ लड़के से होती है। बाद में दोनों में लगाव हो जाता है। यहां पर उसे बच्‍चे से जोड़ दिया गया है। अगर इस हिस्‍से को नजरअंदाज करें तो बल्‍लू और कालीधर के बीच नोकझोंक, रूठना-मनाना, फिर दोनों के दोस्‍त बनने का सफर दिलचस्‍प है। कहीं कहीं संवाद भी चुटकीले हैं।

    Photo Credit- Imdb

    भूमिका से दर्शकों का दिल जीत पाए अभिषेक बच्चन? 

    अभिषेक बच्‍चन लगातार विविध पात्रों को निभाने को वरीयता दे रहे हैं। इस क्रम में उन्‍होंने कालीधर में अच्‍छा प्रयास किया है। उन्‍होंने कालीधर की तकलीफ, उलझन और दर्द को अपने भावों से समुचित तरीके से व्‍यक्‍त करते हैं। फिल्‍म का खास आकर्षण बाल कलाकार दैविक बाघेला है। वह अपनी भूमिका में बेहद सहज नजर आते हैं। उनका अभिनय सराहनीय है।

    सुबोध की भूमिका में मुहम्‍मद जीशान अपने पात्र को उचित भाव देते हैं। मेहमान भूमिका में निम्रत कौर हैं। वह दी गई भूमिका साथ न्‍याय करती हैं। गीत सागर के लिखे गीत और अमित त्रिवेदी का संगीत कहानी के साथ सुसंगत है। खास तौर पर दिल बंजारा...यह रहे तेरी खोज में। सिनेमेटोग्राफर गैरिक सरकार ने अपने कैमरे से गांव को खूबसूरती से दर्शाया है। यह फिल्‍म अंत में सादगी से संदेश भी दे जाती है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं...'पता चल गई Abhishek Bachchan के भावुक पोस्ट की वजह, फैंस हुए सरप्राइज