Fast X Movie Review: सोचिए मत, बस एक्शन का लुत्फ उठाइए! कुछ ऐसी है 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की दसवीं फिल्म

Fast And Furious X Movie Review फास्ट एंड फ्यूरियस दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है इन फिल्मों की कहानी स्ट्रीट रेसिंग और क्राइम का बेहतरीन मेल होती है। हालांकि फैमिली और इमोशंस का भी जोरदार तड़का इनमें रहता है।