Move to Jagran APP

Upcoming Hollywood Movies: कमर कस लीजिए! हॉलीवुड से आ रहा एक्शन का तूफान, इस हफ्ते लौट रहे Guardians Of Galaxy

Upcoming Hollywood Movies हॉलीवुड फिल्मों की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। खासकर एक्शन फिल्मों के दीवाने यहां भी कम नहीं हैं। मई से लेकर सितम्बर तक कई धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इन फिल्मों के नाम ही आपको बेचैन कर देंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Thu, 27 Apr 2023 10:53 PM (IST)Updated: Mon, 01 May 2023 08:41 PM (IST)
Upcoming Hollywood Movies: कमर कस लीजिए! हॉलीवुड से आ रहा एक्शन का तूफान, इस हफ्ते लौट रहे Guardians Of Galaxy
Upcoming Hollywood Movies Mission Impossible Dead Reckoning. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Upcoming Hollywood Movies From May To September 2023: भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग बन चुका है, जिसे देखते हुए तकरीबन हर चर्चित हॉलीवुड फिल्म देश में स्थानीय भाषाओं में रिलीज होती है। इस साल आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ समय में इनके पोस्टर और ट्रेलर्स के साथ घोषणा की जा रही है। आइए, आपको बताते हैं, कौन-सी फिल्म कब रिलीज होगी।

loksabha election banner

Guardians of the Galaxy Vol. 3

5 मई को सिनेमाघरों में गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 रिलीज हो रही है। लेखक और निर्देशक जेम्स गुन की यह इस सीरीज की आखिरी फिल्म है। इसलिए इसे लास्ट राइड कहा जा रहा है। फिल्म में क्रिस प्रैट, जोई सैल्डाना, केरन जिलन, पॉम क्लेमेनटाइफ और विन डीजल वापसी कर रहे हैं। भारत में फिल्म अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जा रही है। 

Fast X

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की दसवीं फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का निर्माण नील एस मॉरिट्ज, विन डीजल, जस्टिन ली, जेफ जेफ किरशेनबॉम और समंथा विन्सेंट ने किया है। निर्देशन लुइस लेटेरियर का है। स्टार कास्ट की बात करें तो विन डीजल के साथ मिशेल रॉड्रिग्ज, टायरीस गिब्सन, क्रिस ब्रिजेज, जेसन मोमोआ, जेसन स्टेथमजॉन सीना, सुंग कांग अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Spider-Man: Across The Spier-verse

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म को 10 अलग-अलग भाषाओं में थिएटर में 2 जून को उतारा जा रहा है। फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज की जाएगी। 

Transformers: Rise Of The Beasts

9 जून को ऑटोबॉट्स आ रहे हैं। यह हॉलीवुड फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। ट्रांसफॉरमर्स सीरीज की यह सातवीं फिल्म है। इस साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2007 में हुई थी। यह काल्पनिक ग्रह साइबरट्रॉन से पृथ्वी पर आये ऑटोबॉट्स की कहानी है, जो ऑप्टीमस प्राइम के नेतृत्व में पृथ्वीवासियों के साथ मिलकर अनजान ताकतवर दुश्मनों से लड़ते हैं।

Mission Impossible Dead Reckoning

14 जुलाई को मिशन इम्पॉसिबिल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म डेड रेकनिंग का पहला भाग रिलीज होगा। यह मिशन इम्पॉसिबिल सीरीज की सातवीं फिल्म है। इस सीरीज की शुरुआत 1996 में हुई थी। टॉम क्रूज इसमें ईथन हंट नाम का किरदार निभाते हैं, जो पहले एजेंट था। यह दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी है। डेड रेकनिंग पार्ट वन का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर ने किया है। फिल्म में टॉम एक बार हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आएंगे।

Teenage Mutant Ninja Turtles: Mutant Mayhem

टीनेज म्यूटेंट निन्जा टर्टल्स- म्यूटेंट मेयहम 4 अगस्त को रिलीज होगी। यह कम्प्यूटर जनरेटेड एनिमेशन सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है। फिल्म देश में अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

The Equalizer 3

द इक्वेलाइजर में डेंजिल वाशिंगटन लीड रोल निभाते हैं। यह एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उनके किरदार का नाम रॉबर्ट मैककॉल है। रॉबर्ट एक एजेंट था, जो सरकार के इशारे पर हाइ फाइ हत्याएं करता था, मगर अब रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहा है। हालांकि, दूसरों की मदद करने के लिए वो अक्सर खूनखराबे की दुनिया में लौटता है।

इक्वेलाइजर सीरीज की दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। तीसरी फिल्म का निर्देशन एनटॉइने फुकुआ ने किया है। डेंजिल के साथ डकोटा फैनिंग और डेविड डेनमैन भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 1 सितम्बर को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.