Move to Jagran APP

Avatar The Way Of Water OTT Release Date: हिंदी में आ रही है 'अवतार 2', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Avatar The Way Of Water OTT Release Date अवातर द वे ऑफ वॉटर दुनिया की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। जेम्स कैमरून निर्मित-निर्देशित फिल्म का पहला भाग अवतार 2009 में रिलीज हुआ था जो दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Tue, 16 May 2023 01:56 PM (IST)Updated: Tue, 16 May 2023 01:56 PM (IST)
Avatar The Way Of Water OTT Release Date: हिंदी में आ रही है 'अवतार 2', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Avatar The Way Of Water OTT Release Date in Hindi. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way Of Water OTT Release Date: अगर जेम्स कैमरून की फिल्मों के शौकीन हैं और 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो समझिए यह खत्म हो गया, क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल 'अवतार 2' की ओटीटी रिलीज डेट आ गयी है।

loksabha election banner

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज 

पिछले साल सिनेमाघरों में कमाई का तहलका मचाने के बाद 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' अब भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को इसका जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म 7 जून को अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 

फिल्म इससे पहले रेंटल प्लान के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मार्च में फिल्म के सोशल मीडिया एकाउंट्स से एक लिंक शेयर किया गया था, जहां जाकर फिल्म देखी जा सकती थी। प्राइम वीडियो और गूगल ऐप पर भी फिल्म देखने के विकल्प मौजूद थे।

हालांकि, इन प्ले़टफॉर्म्स पर फिल्म देखने के लिए लगभग 850 रुपये खर्च करने पड़ते। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने के बाद 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' सब्सक्राइबर्स मुफ्त में देख सकेंगे। 

दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

'अवतार 2', भारत में भी 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 2.32 बिलियन डॉलर का कारोबार वर्ल्डवाइड किया था और यह दुनिया की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। 2.92 बिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर अवतार और 2.79 बिलियन डॉलर दूसरे स्थान पर एवेंजर्स एंडगेम हैं।

'अवतार 2' इस साल हुए एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट पिक्चर समेत कई श्रणियों में नामित थी। फिल्म में सैम वर्थिंग्टन, जोई सल्डाना, सिगनरी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस और केट विंसलेट ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

2009 में आयी थी पहली 'अवतार'

'अवतार' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2009 में हुई थी। जेम्स कैमरून ने इसके पांच भागों का एलान किया था। हालांकि, बहुत कुछ इन फिल्मों के कारोबार पर निर्भर करेगा। 'अवतार 2 वे ऑफ वॉटर' की जबरदस्त कमाई ने इसके अगले भागों का रास्ता साफ कर गिया है। 

'अवता'र में जहां काल्पनिक ग्रह पैंडोरा पर मूल निवासियों नावि और धरती से खनन के लिए गये बिजनेसमैन के बीच लड़ाई दिखायी गयी थी, वहीं दूसरे भाग की कहानी इस लड़ाई के बदले पर आधारित है। फिल्म में पैंडोरा की अंडर वॉटर दुनिया की झलक भी पेश की गयी थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.