Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhoom Dhaam Review: कार्तिक आर्यन को टक्कर देने आईं मोनोलॉग क्वीन यामी गौतम, क्या 'धूम' मचा पाई फिल्म?

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:32 PM (IST)

    यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर धूम धाम फिल्म (Dhoom Dhaam Movie) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। मूवी को लेकर काफी बज देखने को मिला। आखिरकार अब पता चल चुका है कि फिल्म कैसी है और इसकी कहानी क्या है। इस फिल्म को देखने से पहले एक बार रिव्यू को जरूर पढ़ लें। इससे आपको काफी चीजों के बारे में अंदाजा लग जाएगा।

    Hero Image
    धूम धाम फिल्म का रिव्यू पढ़ें (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जो सोच-समझकर किसी भी फिल्म में काम करती हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटे मूवी धूम धाम ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर यह फिल्म समझाती है कि लड़कियों को घरवालों और अपने पति के सामने झूठ बोलने की जरूरत क्यों पड़ती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शुरुआत में एक कपल अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं, जिनका पीछा गुंडे चार्ली को ढूंढ़ने के लिए करते हैं। ज्यादातर हिंदी फिल्मों में इस तरह की एक्शन और कॉमेडी आधारित कहानी दिखाई जा चुकी है। आइए जानते हैं कि धूम धाम (Dhoom Dhaam) के जरिए मेकर्स क्या नया दिखाने की कोशिश करते हैं और यह फिल्म देखने के लायक है या नहीं।

    धूम धाम फिल्म की कहानी

    इस फिल्म की कहानी कोयल (यामी गौतम) और वीर (प्रतीक गांधी) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की मुलाकात अरेंज मैरिज के जरिए होती है। शादी की रात, दोनों के बीच कुछ रोमांटिक शुरुआत होने ही वाला होता है कि अचानक दो आदमी दरवाजे पर दस्तक देते हैं, जिनमें से एक के किरदार में एजाज खान नजर आते हैं। वे ‘चार्ली’ नाम के व्यक्ति की तलाश में होते हैं, जो उन्हें लगता है कि वीर के साथ है। किसी तरह दोनों उनसे बचकर भाग जाते हैं। फिर कोयल के बारे में प्रतीक को अच्छे से पता चलता है कि वह अच्छी कार चलाने से लेकर गुंडों से लड़ने और गालियां देने में भी माहिर हैं। फिल्म की कहानी में आगे पता चलता है कि चार्ली कौन है? और इस कपल का उनसे क्या लेना-देना है? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब फिल्म की कहानी में मिलता है। धूम धाम में कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस और रोमांस का मिश्रण देखने को मिलता है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam से पहले देख डालिए Yami Gautam की ये बेस्ट मूवीज, अकेले हीरो पर भारी पड़ी हैं एक्ट्रेस

    फिल्म कैसी है?

    1 घंटा 48 मिनट की फिल्म रोचकता के साथ शुरू होती है। कहानी समय के साथ और रोचक होती जाती है। दुल्हन बनीं यामी गौतम जब गुंडों की धुलाई करती हैं, तो मजा दोगुना हो जाता है। एक लड़की हर स्थिति से निपटने में सक्षम होती हैं। यह आपको धूम धाम मूवी सिखाने का काम करती है। यामी का मोनोलॉग शानदार ढंग से दिखाया गया है, जो एक झटके में ही बता देता है कि लड़कियों को आखिर समाज के सामने झूठ बोलने की जरूरत क्यों पड़ती है। प्रतीक गांधी का किरदार भी फिल्म के लास्ट तक बेहद रोचक होता जाता है। यामी का डायलॉग हो या फिर गालियां देने का अंदाज आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा। फिल्म को देखते समय आपको एक पल भी ऐसा महसूस नहीं होगा कि अब इसे सहन करना बहुत मुश्किल हो गया है।

    Photo Credit- Instagram

    एक्टिंग और डायरेक्शन कैसा है?

    यामी गौतम ने फिल्म में तारीफ के काबिल काम किया है। एक्शन करने से लेकर डायलॉग बोलने तक उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रतीक गांधी ने वीर यानी यामी के ऑनस्क्रीन पति का रोल निभाया है। किरदार की जरूरत को पूरी करने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। एजाज खान का अभिनय फिल्म में अच्छा लगा है। उन्होंने हंसाने की भी अच्छी कोशिश की है। इसके अलावा, प्रतीक बब्बर का किरदार छोटा है, लेकिन असरदार है। मुकुल चड्ढा ने पुलिसवाले के किरदार में अपने काम को बेहतरीन ढंग से किया है। धूम धाम का डायरेक्शन भी अच्छा लगा है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को ऋषभ सेठ ने निभाया है।

    कुल मिलाकर हम इस फिल्म को 3 स्टार दे रहे हैं। वीकेंड पर इस फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है। खास बात है कि इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर फिल्म को देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'माफी भी नहीं मांगते', सेट पर लेट पहुंचने वाले स्टार्स पर भड़कीं Yami Gautam, प्रतीक गांधी ने कही दिल की बात