Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2024: पिछले साल से दो गुना ज्यादा महंगी हुई दुनिया की सबसे मशहूर फैशन नाइट 'मेट गाला' की टिकट

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:29 AM (IST)

    अगले महीने यानी 6 मई को सिनेमा की सबसे बड़ी फैशन नाइट यानी मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) का आगाज होने वाला है। हर साल मई के पहले सोमवार को मेट गाला नाइट का जश्न मनाया जाता है। मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है। ऐसे में इस शो के टिकट प्राइस का खुलासा हुआ है।

    Hero Image
    met gala ticket price (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सिनेमा की सबसे बड़ी फैशन नाइट यानी मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) का इंतजार हर कोई कर रहा है, लेकिन इसके लिए पूरे पांच दिन तक ठहरना होगा क्योंकि ये इस बार 6 मई को होने जा रहा है। हर साल मई के पहले सोमवार को मेट गाला नाइट का जश्न मनाया जाता है। मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेड कारपेट पर हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपना जलवा बिखेरते हैं। रोजाना इस शो को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। वहीं अब इस फैशन नाइट की टिकट प्राइस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर होश उड़ने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें- Met Gala 2024 में शामिल होंगे ये स्टार्स, जानें कब और कहां शुरू होगा ये फैशन शो

    'मेट गाला 2024' का टिकट प्राइस

    न्यूयॉर्क शहर में 'मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' में 6 मई 2024 को इस साल के 'मेट गाला' नाइट होने जा रही है। ऐसे में सभी के मन में इस शो की टिकट की कीमत को लेकर सवाल आ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको इसे देखने के लिए अपनी जेब कितनी खाली करनी होगी। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार 'मेट गाला 2024' के टिकट की कीमत 75,000 डॉलर यानी 60 लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा इस नाइट की टेबल की कीमत 350,000 डॉलर यानी करीब 2.92 करोड़ रुपए है।

    पिछले से महंगी हुई 'मेट गाला' की टिकट

    बता दें, पिछले साल मेट गाला के टिकट प्राइज 50,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 40 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। 2023 में एक पूरी टेबल की लागत 300,000 अमेरिकी डॉलर यानी 2.5 करोड़ रुपए थी।

    'मेट गाला 2024' की थीम क्या है ?

    इस साल के मेट गाला की थीम "द गार्डन ऑफ टाइम" घोषित की गई है।  जो इसी नाम की जेजी बैलार्ड की कहानी से प्रेरित है।  इसके अलावा उम्मीद है कि  हस्तियों नेचर एलिमेंट वाले आउटफिट्स में नजर आएंगी। 15 फरवरी 2024 को 'वोग' के आधिकारिक इंस्टाग्राम ने खुलासा किया था कि ज़ेंडया, जेनिफर लोपेज, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी, अन्ना विंटोर के साथ 2024 मेट गाला की सह-अध्यक्षता करेंगे।

    मेट गाला में शामिल होंगे ये स्टार्स

    इस शो में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड समेत कई सेलेब्स शामिल होते हैं। इस बार अमेरिकन सिंगर रिहाना, सुपरमॉडल केंडल जेनर से लिली ग्लैडस्टोन के नाम शामिल है।  पेज सिक्स के अनुसार, जिउ-जित्सु प्रशिक्षक जोआकिम वैलेंटे के साथ गाला नाइट में शामिल हो सकते हैं।

    बुंडचेन पहले अपने पूर्व पति टॉम ब्रैडी के साथ कई मेट गैलास में शामिल हो चुकी हैं। उनके अलावा,  द बेयर स्टार आयो एडेबिरी, ओलिविया रोड्रिगो, उमा थुरमन, सारा पॉलसन को देखने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के लिए चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया के लगभग 450 दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें-  Met Gala 2024 में हिस्सा नहीं लेंगी Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की वजह