Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2024 में शामिल होंगे ये स्टार्स, जानें कब और कहां शुरू होगा ये फैशन शो

    मेट गाला (Met Gala 2024) का आगाज होने जा रहा है। ये एक चैरिटेबल फैशन शो है जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क में आयोजित होता है। इस फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी शामिल होती हैं। हर साल दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा इसका हिस्सा बनती हैं लेकिन इस बार बॉलीवुड से कौन-कौन शामिल होगा इसकी जानकारी नहीं आई है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 14 Apr 2024 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    Met Gala 2024 ( Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  हर साल की तरह इस साल भी फैशन की रात यानी मेट गाला (Met Gala 2024) का आगाज होने जा रहा है। मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल इस रेड कारपेट पर अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से शामिल होते हैं। इस दौरान दर्शकों यहां सितारों का अजीबो-गरीब फैशन देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। आइए जानते हैं ये शो कब शुरू हो रहा है और इस बार शो में क्या ड्रेस कोड होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible से लेकर 'लाइफ ऑफ पाई' तक, अपने ही देश में हो चुकी इन हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

    2024 मेट गाला कब है?

    गाला हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित होने वाला एक शो है।  इस साल का कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट उर्फ मेट गाला (Met Gala) सोमवार यानी 6 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने जा रहा है।

    मेट गाला में शामिल होंगे ये स्टार्स

    इस शो में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड समेत कई सेलेब्स शामिल होते हैं। इस बार अमेरिकन सिंगर रिहाना, सुपरमॉडल केंडल जेनर से लिली ग्लैडस्टोन के नाम शामिल है।  पेज सिक्स के अनुसार, जिउ-जित्सु प्रशिक्षक जोआकिम वैलेंटे के साथ गाला नाइट में शामिल हो सकते हैं। बुंडचेन पहले अपने पूर्व पति टॉम ब्रैडी के साथ कई मेट गैलास में शामिल हो चुकी हैं। उनके अलावा,  द बेयर स्टार आयो एडेबिरी, ओलिविया रोड्रिगो, उमा थुरमन, सारा पॉलसन को देखने की उम्मीद है।ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Met Gala (@metgalaofficial_)

    इस मेट गाला का ड्रेस कोड क्या है?

    इस साल के मेट गाला की थीम "द गार्डन ऑफ टाइम" घोषित की गई है।  जो इसी नाम की जेजी बैलार्ड की कहानी से प्रेरित है। बता दें, 15 फरवरी को ज़ेंडया, बैड बन्नी, जेनिफर लोपेज और क्रिस हेम्सवर्थ को 2024 मेट गाला के लिए अन्ना विंटोर का सह-अध्यक्ष नामित किया गया था। जबकि जोनाथन एंडरसन और शॉ ज़ी च्यू मानद अध्यक्ष के रूप में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- Prince Harry और Meghan Markle नेटफ्लिक्स पर लेकर आएंगे दो सीरीज, शुरू हुआ प्रोडक्शन