Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2024 में हिस्सा नहीं लेंगी Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:01 PM (IST)

    Met Gala 2024 इवेंट का इंतजार फैंस को काफी बेसब्री के साथ होता है। इस फैशन शो इवेंट में सेलेब्स का जलवा देखने को मिलता है लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर आ रही है। दरअसल इस साल ग्लोबल आइकॉन इस फैशन शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

    Hero Image
    मेट गाला का हिस्सा नहीं बनेंगी प्रियंका (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कभी निक के साथ, तो कभी बेटी मालती के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, कई बार वह अपनी आने वाली फिल्मों की अपडेट भी शेयर करती हैं। फिलहाल अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म टाइगर के प्रमोशन के दौरान बताया कि इस साल वह सबसे बड़े फैशन कार्यक्रमों में से एक मेट गाला में नहीं शामिल होने वाली हैं। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra को ये क्या हुआ, एक्ट्रेस ने दिखाया खून से सना चेहरा, शूटिंग के दौरान ऐसी हो गई हालत

    2024 में मेट गाला का हिस्सा नहीं बनेंगी प्रियंका

    एक्सेस हॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वह इस साल मेट गाला का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। वह अपनी फिल्म की शूटिंग में इस समय काफी व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाएंगी।

    एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन इस साल मेट गाला में हिस्सा ले रहा है, लेकिन मैं निश्चित रूप से इस साल इसमें शामिल नहीं हो रही हूं, क्योंकि मैं फिल्म कर रही हूं। लगता है कि मुझे मेट गाला के दौरान लोगों की क्रिएटिविटी को देखने में वाकई मजा आने वाला है। इसके साथ ही जब उन्हें बताया गया कि जैंडाया इस बार हिस्सा लेनी वाली हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत शानदार हैं और हम निश्चित रूप से उनका इंतजार कर रहे हैं।

    कब है मेट गाला इवेंट

    इस साल मेट गाला इवेंट सोमवार 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है। यह कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की 'स्लीपिंग ब्यूटीज- रीवाकिंग फैशन' प्रदर्शनी के उद्घाटन का प्रतीक होगा। इस साल की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' रखी गई है।

    यह भी पढ़ें: 24 साल पहले Priyanka Chopra के सिर पर सजा था मिस वर्ल्ड का ताज, एक्ट्रेस ने सुनाया पर्दे के पीछे का किस्सा