Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    King of the Hill के मशहूर वॉयस एक्टर Jonathan Joss की टेक्सास में गोली मारकर हत्या, पड़ोसी से हुई थी अनबन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:58 AM (IST)

    मशहूर एनिमेशन सीरीज King of the Hill के वॉयस एक्टर जोनाथन जोस (Jonathan Joss) की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जोस की हत्या ने फैंस और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मामले में एक्टर के पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया। आइए जानें ये हादसा कब और कैसे हुआ?

    Hero Image
    हॉलीवुड एक्टर जोनाथन जॉस की हुई हत्या (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैन एंटोनियो, टेक्सास में मशहूर वॉयस एक्टर जोनाथन जोस की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। 59 साल के जोनाथन ‘किंग ऑफ द हिल’ में जॉन रेडकॉर्न की आवाज देने के लिए जाने जाते थे। पुलिस ने इस मामले में उनके पड़ोसी, 56 साल के सिगफ्रेडो सेजा अल्वारेज को गिरफ्तार किया है, जिस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। जोनाथन के पति ट्रिस्टन केर्न डी गोंजालेस ने इस हादसे की पुष्टि की और इसे नफरत से प्रेरित हमला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ था उस रात?

    सैन एंटोनियो पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 7 बजे उन्हें जोनाथन के घर पर गोलीबारी की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो जोनाथन सड़क के पास घायल पड़े थे। पुलिस ने उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस के आने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    ट्रिस्टन ने बताया कि वह और जोनाथन अपने पुराने घर की मेल चेक करने गए थे, जो जनवरी में आग लगने से तबाह हो गया था। इस आग में उनके तीन पालतू कुत्ते मर गए थे, और वहां उन्हें एक कुत्ते की खोपड़ी और उसका हार्नेस मिला, जिससे वे दोनों भावुक हो गए। तभी एक शख्स ने उन पर समलैंगिकता के खिलाफ अपशब्द कहे और गोली चला दी। ट्रिस्टन के अनुसार, जोनाथन ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई।

    ये भी पढ़ें- ‘रेस एक्रॉस द वर्ल्ड’ फेम Sam Gardiner का सड़क हादसे में निधन, 24 साल की उम्र में गई जान

    पुलिस का बयान और विवाद

    ट्रिस्टन ने फेसबुक पर लिखा कि यह हमला समलैंगिकता के खिलाफ नफरत से प्रेरित था और उन्हें पहले भी पड़ोसियों से धमकियां मिलती थीं। हालांकि, सैन एंटोनियो पुलिस ने कहा कि उनकी जांच में अभी तक कोई सबूत नहीं मिला कि यह हत्या जोनाथन की यौन पहचान से जुड़ी थी।

    पुलिस ने कहा, “हम ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं। अगर नए सबूत मिले, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।” सिगफ्रेडो को हत्या के आरोप में बेक्सर काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

    जोनाथन का करियर और आखिरी दिन

    जोनाथन, जो अपाचे और कोमांचे मूल के थे, ने ‘किंग ऑफ द हिल’ में 1997 से 2008 तक जॉन रेडकॉर्न की आवाज दी थी। वह ‘पार्क्स एंड रिक्रिएशन’ में चीफ केन होटेट के किरदार में भी दिखे। हाल ही में वह ‘किंग ऑफ द हिल’ के रिबूट के लिए ऑस्टिन में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने चार एपिसोड की रिकॉर्डिंग की थी। शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इस शो के लिए उत्साहित दिखे।

    फैंस और दोस्तों ने जाहिर किया दुख

    जोनाथन की मौत से फैंस और सहकलाकार सदमे में हैं। ‘पार्क्स एंड रिक्रिएशन’ के अभिनेता निक ऑफरमैन ने कहा, “जोनाथन बहुत प्यारे इंसान थे। हम सब टूट गए हैं।” फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जॉन रेडकॉर्न का किरदार उनके लिए प्रेरणा था। जोनाथन ने इस साल वैलेंटाइन डे पर ट्रिस्टन से शादी की थी। उनके फैंस के लिए उन्होंने कहा था, “आप मेरे परिवार जैसे हैं।

    ये भी पढ़ें- Daredevil फेम एक्टर Devin Harjes का 41 साल की उम्र निधन, कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता