Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर गाने Pretty Little Baby की सिंगर Connie Francis का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:11 PM (IST)

    60 के दशक की लोकप्रिय पॉप गायिका कोनी फ्रांसिस का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। कोनी का गाया गाना प्रिटी लिटिल बेबी (Pretty Little Baby) हाल ही में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ। हर ट्रेंडिंग रील में इसे सुना जा सकता है। कोनी के कॉपीराइट मैनेजर ने उनके निधन की पु्ष्टि की।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग सॉन्ग की सिंगर का निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'स्टुपिड क्यूपिड'(Stupid Cupid), 'प्रिटी लिटिल बेबी' (Pretty Little Baby) और 'मामा' (Mama) जैसे पॉपुलर हिट गानों के लिए मशहूर दिग्गज गायिका कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) का निधन हो गया। वह 87 साल की थीं। उनके करीबी दोस्त रॉन रॉबर्ट्स ने 16 जुलाई को फेसबुक पर यह दुखद खबर साझा करते हुए उनके निधन की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीबी मित्र ने दी जानकारी

    फ्रांसिस के दोस्त और गायिका के लेबल कॉन्सेटा रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष रॉन रॉबर्ट्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,"भारी मन और अत्यंत दुःख के साथ मैं आपको कल रात अपनी प्रिय मित्र कोनी फ्रांसिस के निधन की सूचना दे रहा हूं। मुझे पता है कि कोनी इस बात से सहमत होंगी कि उनके प्रशंसक इस दुखद समाचार को जानने वाले पहले लोगों में से हैं। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- 'कार्तिक के साथ भी सुशांत जैसा बर्ताव...' Kartik Aaryan को लेकर अमाल मलिक ने किया हैरान करने वाला दावा

    क्या थी कोनी फ्रांसिस को दिक्कत?

    सिंगर को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने फॉलोवर्स को जानकारी दी थी कि उन्हें काफी ज्यादा दर्द है जिसके लिए वो कुछ टेस्ट करवा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि ये इससे पहले हुए हिप ट्रीटमेंट की वजह से हो सकता है। हालांकि उनके निधन के असली कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

    बता दें कि कोनी फ्रांसिस 1950 और 1960 के दशक में सबसे बड़ी पॉप आइकन में से एक थीं। वह बिलबोर्ड हॉट 100 में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली सोलो फीमेल आर्टिस्ट भी थीं।

    कोनी फ्रांसिस के गाए अन्य पॉपुलर गीत

    1955 में एमजीएम रिकॉर्ड्स के साथ अनुबंध करने के बाद, फ्रांसिस को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 1958 में उनकी सफल हिट, "हूज़ सॉरी नाउ?" ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उनके अन्य पॉपुलर गानों में 'स्टुपिड क्यूपिड','लिपस्टिक ऑन योर कॉलर', और 'व्हेयर द बॉयज आर' शामिल हैं।

    पॉपुलर ट्रैक 'प्रिटी लिटिल बेबी' को रिकॉर्ड करने के छह दशक बाद सोशल मीडिया पर ये गाना फिर से पॉपुलर हुआ और कुछ ही समय में, यह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गानों में से एक बन गया।

    यह भी पढ़ें- क्या 90 के दशक के मशहूर सिंगर Shaan को भूल चुके हैं लोग, दर्द बयां करते हुए कहा- Gen Z मुझे सिर्फ मीम...