क्या 90 के दशक के मशहूर सिंगर Shaan को भूल चुके हैं लोग, दर्द बयां करते हुए कहा- Gen Z मुझे सिर्फ मीम...
मशहूर सिंगर शान की आवाज के करोड़ों लोग दीवाने हैं और उनके गाए हुए गाने उतने ही पॉपुलर हैं। हालांकि शान का मानना है कि भले ही मिलेनियल जनरेशन उन्हें एक सिंगर के तौर पर जानती हो लेकिन जेनरेशन जेड के लिए तो मैं एक मीम बनकर रह गया हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर शान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी आवाज ही उनकी पहचान बन चुकी है. चांद सिफारिश, बहती हवा सा था वो, दस बहाने जैसे बेहतरीन गानों को अपने सुरों से चमकाने वाले शान आज भी लाखों लोगों के दिलों में राज करते हैं. हालांकि इस दौर में सिंगर को अपने सच्चे फैंस नहीं मिल पा रहे हैं ये हम नहीं बल्कि सिंगर ने खुद कहने की कोशिश की है.
शान ने सुनाई अपने दिल की बात
हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी. उन्होंने कहा कि जेनरेशन Z उन्हें एक सिंगर के तौर पर नहीं बल्कि एक गाली देने वाले व्यक्ति के रूप में जानती है और मीम से उन्हें पहचानती है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान, शान के इंस्टाग्राम लाइव सेशन का एक मूमेंट वायरल हो गया जिसमें शान फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे और यही मूमेंट एक मीम में बदल गया जो आज भी उन्हें फॉलो करता है।
यह भी पढ़ें- Dunki: 'डंकी' से हटाया गया Shaan का ये गाना, सिंगर श्रेया घोषाल संग किया था रिकॉर्ड
शान ने बताया, ‘मैं कमेंट्स पढ़ रहा था और मैंने चश्मा नहीं पहना था। मुझे नहीं पता था कि लोग कमेंट्स में दूसरों को गालियां देते हैं। जब मैं उन्हें पढ़ रहा था, तो उनमें से एक ने कहा, 'अबे ए ल***ा'। किसी ने मुझे इसे पढ़ते हुए स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया और यह एक मीम बन गया। इंटरनेट पर यह क्लिप तेजी से फैल गई और शान अपने म्यूजिक के लिए नहीं, बल्कि इस मीम की वजह से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए।
Gen Z मुझे मीम से जानती है
शान ने कहा, ‘वह मीम अब मेरी पहचान बन गया है। जेनरेशन जेड और युवा मिलेनियल्स मुझे सिंगर के रूप में नहीं जानते, वे मुझे सिर्फ गाली-गलौज से जानते हैं। मेरे बच्चों के दोस्त भी मुझे देखकर हैरान हो जाते हैं और कहते हैं, ‘अरे, ये तुम्हारे पापा हैं? जब मेरे बच्चे उनसे कहते हैं कि हां ये सिंगर हैं तो वे कहते हैं, ‘ जब वे उनसे कहते हैं, ‘नहीं और उन्हें मीम दिखाते हैं’।
यह मीम तब और बड़ा हो गया जब शान ने अपने लाइव स्ट्रीम में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया दी। निराश होकर, उन्होंने सीधे उनसे कहा, ‘ये लडका बोलना बंद करो यार, क्या है ये? तमीज से बात करेंगे, गली वाली मत दो। इससे तुम्हारा असली चेहरा पता चलता है’। बात तब और बढ़ गई जब एक कमेंटेटर ने पूछा कि वह कौन है, और शान ने जवाब दिया, ‘अपने माता-पिता से पूछो कि मैं कौन हूं, अपने टीचर्स से मेरे बारे में पूछो। हो सकता है मैंने कम गाया हो, कम फेमल हूं, लेकिन मुझे तुम्हें यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि मैं कौन हूं’।
शान भारतीय संगीत में अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं उनके मशहूर गानों में दिल को छू लेने वाले गाने, चांद सिफारिश जैसे रोमांटिक हिट, दस बहाने जैसे जोशीले गाने और बहती हवा सा था वो जैसे फील-गुड एंथम शामिल हैं। बॉलीवुड प्लेबैक से लेकर इंडी पॉप तक शान की मधुर और इमोशनल आवाज ने उनके गीतों को पीढ़ियों से पसंदीदा बना दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।