Mission Impossible Final Reckoning से पहले OTT पर देखें टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्में
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल में उनके एक्शन और स्टंट्स की खूब चर्चा होती है। इन दिनों एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible Final Reckoning) का सभी को इंतजार है। इससे पहले आप ओटीटी पर उनकी कुछ अन्य शानदार फिल्मों को देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज का क्रेज बॉलीवुड लवर्स के बीच भी देखने को मिलता है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पूरी दुनिया के दर्शक उनके फिल्मों पर प्यार लुटाते हैं। जब एक्टर के बेहतरीन काम का जिक्र होता है, तो मिशन इम्पॉसिबल का नाम जरूर लिया जाता है।
शानदार एक्शन और स्टंट से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज ने अभिनय की जिम्मेदारियों को बखूबी अदा किया है। इसके अलावा, उनका नाम चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है, जो खतरनाक स्टंट खुद करते हैं।
हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों एक्टर की मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible Final Reckoning) की चर्चा लोगों के बीच सबसे ज्यादा चल रही है।
यह फिल्म 17 मई को भारत में रिलीज (Tom Cruise Film Release Date) होगी। टॉम क्रूज स्टारर इस आठवीं सीरीज को कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज से पहले आप उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं।
नाइट एंड डे (Knight and Day)
टॉम क्रूज के साथ नाइ एंड डे फिल्म में कैमरून डियाज की जोड़ी देखने को मिली है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी भी दमदार है। इसमें दिखाया गया है कि आतंकवादी अपने एक खतरनाक मिशन के लिए निकलता है और इस दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है।
फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। ओटीटी की बात करें, तो आप इस मूवी को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Mission Impossible Final Reckoning को Cannes में मिला स्टेंडिंग ओवेशन, इंडिया में कब होगी रिलीज?
टॉप गन (Top Gun)
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने टॉप गन में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी को इंप्रेस किया है। फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों को शानदार ढंग से दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें, तो इसे आप प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible)
टॉम क्रूज की इस पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट को आपने नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसे देख सकते हैं। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि टॉम क्रूज का किरदार न्याय पाने के लिए संघर्ष करता है।
फिल्म की स्टोरी में रोचकता की कमी बिल्कुल नहीं है और इस वजह से यह दर्शकों को जोड़े रखने का काम करती है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
जैक रीचर (Jack Reacher)
टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों की जरूरत को पूरा करना बखूबी जानते हैं। जैक रीचर में एक्टर एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो एक अपने करीबी दोस्त को न्याय दिलाने की कसम खाता है। इस मूवी को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।