Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible Final Reckoning को Cannes में मिला स्टेंडिंग ओवेशन, इंडिया में कब होगी रिलीज?

    टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इस मूवी का हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ जहां इस फिल्म को देखने के लिया थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 15 May 2025 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल 8 को मिला कांस 2025 में सम्मान/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म फ्रेंचाइजी सभी एक्शन फिल्मों बाप है। टॉम क्रूज की इस फिल्म के कितने भी पार्ट आ जाए, दर्शक उसकी अगली कड़ी लाने की डिमांड कर ही देते हैं। 62 साल के टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल के आठवें पार्ट मिशन: इम्पॉसिबल - फाइनल रेकनिंग' में एक बार फिर फिर से IMF एजेंट इथन हंट की भूमिका से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म कुछ दिनों में ही दर्शकों के हवाले होने वाली है। वर्ल्डवाइड और इंडिया में ये फिल्म रिलीज करने से पहले टॉम क्रूज की इस फिल्म का विश्व प्रसिद्ध कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रीमियर किया गया, जहां मूवी को इतना प्यार मिला जिसे देखकर टॉम क्रूज भी भावुक हो गए। 

    कांस में फैंस ने मिशन इम्पॉसिबल-8 को लेकर की ये डिमांड

    सोशल मीडिया पर मिशन इम्पॉसिबल-8 के दौरान के कांस फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पहली वीडियो न्यूज पोर्टल डेडलाइन में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें ग्रैंड थिएटर लुमियर में जैसे ही टॉम क्रूज एंट्री लेते हैं, थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। 

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी खतरनाक मिशन पर निकले Tom Cruise, इस दिन सिनेमाघरों में आ रही फिल्म

    इसके बाद जब फेस्टिवल में उनकी मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर हुआ, तो लोग खुद ब खुद सीट से उठ गए और पांच मिनट तक खड़े होकर टॉम क्रूज (Tom Cruise) और उनकी पूरी स्टारकास्ट के लिए तालियां बजाई। यही नहीं, थिएटर में मौजूद ऑडियंस को फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने इसे चलाने की दोबारा डिमांड की। टॉम ने मिशन इम्पॉसिबल-8 से 3 साल पहले 'टॉप गन: मेवरिक' के सफलता का जश्न कांस फिल्म फेस्टिवल में मनाया था। 

    विदेशों से पहले इंडिया में रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल-8

    विदेशों में तो टॉम क्रूज की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है ही, लेकिन इंडिया में उनकी एक्शन फिल्में खूब देखी जाती हैं और इससे ज्यादा सोने पर सुहागा क्या ही होगा कि विदेशों से पहले ये फिल्म इंडिया में रिलीज हो जाएगी। मिशन इम्पॉसिबल 8 का वर्ल्डप्रीमियर 23 मई को होगा, जबकि इंडियन ऑडियंस के लिए ये फिल्म 17 मई को ही तमिल-तेलुगु, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में रिलीज कर दी जाएगी। 

    Video Credit- Youtube

    आपको बता दें कि पिछले 30 सालों से टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज का हिस्सा हैं। पहले ये जब टीवी सीरीज में आई थी, तब इसमें अलग-अलग कलाकार नजर आए थे, लेकिन जब से मिशन इम्पॉसिबल से जुड़े हैं, तब से वहीं इसका चेहरा है। मूवी की ताकत और इसकी सफलता का राज इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हैं। 

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 के सेट पर टॉम क्रूज से मिलीं Avaneet Kaur, बोलीं- 'खुद पर नहीं हो रहा यकीन'